scriptOnline गेम में पैसा गंवाने के बाद डाका डालने पहुंचा छात्र, देखें वीडियो | Bank robbery attempt due to online game in Bhopal | Patrika News
भोपाल

Online गेम में पैसा गंवाने के बाद डाका डालने पहुंचा छात्र, देखें वीडियो

Bank Robbery: भोपाल में एक BAMS छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में धनलक्ष्मी बैंक में डाका डालने की कोशिश की। इस डकैती की कोशिश के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

भोपालJan 04, 2025 / 02:59 pm

Akash Dewani

Bank robbery attempt due to online game in Bhopal
Bank Robbery: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंका देने वाली मामला सामना आया है। जहां ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवक को इतना पागल बना दिया। उसने एक बैंक को लूटने की कोशिश की। हालांकि, बैंककर्मियों की मुस्तैदी और पुलिस की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने BAMS के छात्र को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये है मामला

ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन युवक का नाम है संजय कुमार (24 साल) जो कि BAMS थर्ड ईयर का छात्र है। वह उज्जैन का रहने वाला है। संजय को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी। जिसके कारण उसने अपने पिता के लाखों रूपए झोंक दिए थे। युवक ने कॉलेज फीस को भी नहीं छोड़ा था। देखते ही देखते संजय 2 लाख से ज्यादा की रकम हार चुका था। ऑनलाइन गेम में और पैसे लगाने के लिए उसने भोपाल के पिपलानी में स्थित धनलक्ष्मी बैंक में डाका डाल दिया। हालांकि, इस वारदात को अंजाम देने में वह सफल नहीं हुआ और उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
जीतू पटवारी का दावा- सौरभ की डायरी में मंत्रियों और भाजपाइयों के नाम

बैंककर्मियों पर छिड़का पेपर स्प्रे

दरअसल, संजय अपने चेहरे पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहनकर दोपहर बैंक पंहुचा। उसने बैंककर्मी से खाता खुलवाने की बात कही। जिसके बाद बैंककर्मी को संजय के मुंह पर मास्क देखकर शक हुआ तो उसने उसका नाम पूछा लिया। जिस पर उसने अपना नाम संजय कुमार ही बताया। खाता खुलवाने के लिए संजय ने रेंट एग्रीमेंट की कॉपी बैंककर्मी को दी, लेकिन उसने खाता खोलने से मना कर दिया।
बैंककर्मी के मना करते ही संजय वापस चला गया और फिर शाम को बैंक के समय पर पहुंच गया। उसने बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों के ऊपर पेपर स्प्रे छिड़कना शुरू कर दिया और कैश काउंटर की ओर बढ़ गया। उसे कैश काउंटर की तरफ बढ़ता देख सभी बैंककर्मी उसकी तरफ दौड़े और उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वह गेट से बाहर भागने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ें
IIT के छात्र ने किया सुसाइड, पंखे पर लटका मिला शव

पुलिस ने टीम बनाकर दबोचा

पुलिस ने सूचना मिलने बाद 3 टीम बनाई और संजय की तलाश में जुट गए। पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी संजय कुमार को 2 घंटे के अंदर पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के पास से एक-एक चोरी की बाइक और पेपर स्प्रे प्राप्त हुआ। पुलिस अभी मामले की पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bhopal / Online गेम में पैसा गंवाने के बाद डाका डालने पहुंचा छात्र, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो