फोन से डाटा रिकवर कर ठग बैंकिंग ऐप, सोशल मीडिया पासवर्ड और ओ टी पी जैसी जानकारी निकाल लेते हैं। शहर में जनवरी से जून तक में इससे जुड़े कई मामले दर्ज हुए हैं। साइबर की आने वाली शिकायतों में 60 फीसदी ऐसे मामले हैं जिसमें डाटा रिकवरी से ठगी हुई है।
ऐसे करते हैं ब्लैकमेल
साइबर पुलिस एक्सपर्ट की जांच में खुलासा हुआ है कि पुराने फोन से डाटा रिकवर हो जाता है। पीड़ित को ब्लैकमेल किया है या उनके बैंक खातों से रुपए बिना बताए गायब हो गए। राजधानी में साइबर पुलिस के अनुसार जनवरी 2025 से जून 2025 तक कुल 70 अधिक मामलों पीड़ितों ने पुराने फोन बेचने के कुछ दिनों बाद साइबर ठगी की शिकायत की।
कुछ इस तरह के आए केस
22 मई 2025: क्लोन एटीएम कार्ड द्वारा बैंक फ्रॉड , 6.83 लाख की राशि निकाल ली गई 19 मई 2025: संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर ठगी बैंक अकाउंट से रकम निकली 24 जून 2025: अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से साइबर ठगी, 4 लाख की धोखाधड़ी मोबाइल बेचने से पहले पूरी सावधानी बरतें, वरना थोड़ी सी लापरवाही से भारी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही साइबर पोर्टल और थानों से मिलने वाली शिकायतों पर सेल की मदद से कार्रवाई की जाती है।- अखिल पटेल, डीसीपी क्राइम और साइबर