हालांकि, कहीं इसके दाम महज 5 फीसदी ही बढ़ेंगे तो कहीं इसमें 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। भोपाल में होने जा रहे इस उतार चढ़ाव के चलते प्रॉपर्टी बाजार में भी हलचल मच गई है। क्रेडाई और अन्य रियल एस्टेट संस्थाओं ने इसे अनुचित बताते हुए विरोध किया है। हालांकि, केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड जल्द ही इसपर अंतिम फैसला लेगा।
यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली खबर, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगी नई दरें, सामने आई वजह
1283 लोकेशन्स पर औसत 18% होगी बढ़ोतरी
13 मार्च 2025 को भोपाल में उप मूल्यांकन समिति की बैठक में ये प्रस्ताव तैयार किया गया। इसमें भोपाल जिले की 2887 लोकेशनों में से 1283 पर प्रॉपर्टी रेट्स में 5% से लेकर 300% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। 2011-12 में 31.50 औसतन पॉपर्टी प्रतिशत बढ़ी थी। वहीं, इस बार औसतन 18 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert : एमपी में इस बार झुलसा देगी गर्मी! सिर्फ 3 दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा, देखें ताजा अपडेट