scriptभोपाल में बस कुछ दिन और कम कीमत में मिल रही प्रॉपर्टी, इन 1283 लोकेशन्स पर आएगा जबरदस्त बूम, जाने वजह | Bhopal Property Rates will become expensive from April 1 1283 locations increase 18 percent Central Valuation Board will take final decision | Patrika News
भोपाल

भोपाल में बस कुछ दिन और कम कीमत में मिल रही प्रॉपर्टी, इन 1283 लोकेशन्स पर आएगा जबरदस्त बूम, जाने वजह

Bhopal Property Rates : भोपाल में 1 अप्रैल से महंगी प्रॉपर्टी के रेट बढ़ जाएंगे। शहर की 1283 लोकेशन पर 18 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड इसपर अंतिम फैसला लेगा।

भोपालMar 27, 2025 / 09:24 am

Faiz

Bhopal Property Rates
Bhopal Property Rates : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अफोर्डेबल प्राइज पर प्रॉपर्टी खरीदने का ये सबसे बेहतर समय है। क्योंकि, जल्द ही शहर में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने वाले हैं। दरअसल, साल के इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली कलेक्टर की नई गाइडलाइन में 1283 लोकेशनों पर प्रॉपर्टी रेट्स औसतन 18 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
हालांकि, कहीं इसके दाम महज 5 फीसदी ही बढ़ेंगे तो कहीं इसमें 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। भोपाल में होने जा रहे इस उतार चढ़ाव के चलते प्रॉपर्टी बाजार में भी हलचल मच गई है। क्रेडाई और अन्य रियल एस्टेट संस्थाओं ने इसे अनुचित बताते हुए विरोध किया है। हालांकि, केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड जल्द ही इसपर अंतिम फैसला लेगा।
यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली खबर, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगी नई दरें, सामने आई वजह

1283 लोकेशन्स पर औसत 18% होगी बढ़ोतरी

13 मार्च 2025 को भोपाल में उप मूल्यांकन समिति की बैठक में ये प्रस्ताव तैयार किया गया। इसमें भोपाल जिले की 2887 लोकेशनों में से 1283 पर प्रॉपर्टी रेट्स में 5% से लेकर 300% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। 2011-12 में 31.50 औसतन पॉपर्टी प्रतिशत बढ़ी थी। वहीं, इस बार औसतन 18 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert : एमपी में इस बार झुलसा देगी गर्मी! सिर्फ 3 दिन में बढ़ा 5 डिग्री पारा, देखें ताजा अपडेट

सेंट्रल इवेल्युएशन कमेटी को भेजा प्रस्ताव

13 मार्च को हुई उप मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद ये प्रस्ताव अब केंद्रीय मूल्यांकन कमेटी को भेजा गया है। इस कमेटी की मंजूरी के बाद ही ये गाइडलाइन शहर की सभी लोकेशन्स पर लागू होगी। लेकिन 200 से ज्यादा आपत्तियों को देखते हुए संभावना है कि, इस बढ़ोतरी को आंशिक रूप से वापस भी लिया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बस कुछ दिन और कम कीमत में मिल रही प्रॉपर्टी, इन 1283 लोकेशन्स पर आएगा जबरदस्त बूम, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो