ये भी पढें – MPPSC Result : टॉप-10 में 7 बेटियां डिप्टी कलेक्टर, देवास की दीपिका बनीं टॉपर किराए के माकन में रहता है परिवार
एमपीपीएससी परीक्षा(MPPSC Result) में अच्छे अंक लाकर असिस्टेंट डायरेक्टर(Assistant Director) का पद हासिल करने वाले आशीष सिंह चौहान(Ashish Singh Chauhan) निम्न तबके से आते हैं। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। आशीष का परिवार भोपाल के संत हिरदाराम नगर में एक किराए के मकान में रहता है। पिता अजब सिंह चौहान सब्जी बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं। वहीँ आशीष का भाई बैरागढ़ में एक साड़ी की दूकान में सेल्समैन का काम करता है। ऐसी पारिवारिक स्थिति होने के बावजूद आशीष ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की।
बता दें कि आशीष सिंह चौहान(Ashish Singh Chauhan) का ये पहला अटेम्प्ट था और पहली ही कोशिश में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। मीडिया से बातचीत के दौरान आशीष ने कहा कि, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते हम कोचिंग की फेस नहीं भर पाते थे। इसलिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करता था। साथ ही सीनियर्स की गाइडेंस भी लेता था। आशीष सिंह ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।