प्रेरणा भारद्वाज को एमपी से विशेष लगाव है। तीन माह पहले फरवरी में वे मध्यप्रदेश आई थीं और यहां कई जगहों पर गईं। प्रेरणा भारद्वाज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की थी। प्रेरणा भारद्वाज ने इंदौर को बेहद साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक शहर बताया था। इतना ही नहीं, यहां की नीतियों को बकिंघमशायर में लागू करने की कोशिश करने की भी बात कही थी।
दोबारा मेयर चुने जाने के बाद प्रेरणा भारद्वाज ने अपनी जीत का राज भी खोला। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल और आगर मालवा जिले के मां बगलामुखी के मंदिर में विशेष पूजा और अनुष्ठान करवाया था। मां बगलामुखी और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मुझे यह उपलब्धि मिली। इस पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेरणा भारद्वाज को पुन: मेयर चुने जाने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसमें खासतौर पर बाबा महाकाल और बगलामुखी देवी का भी जिक्र किया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव का ट्वीट
भारतीय मूल की हमारी बहन प्रेरणा भारद्वाजजी को बकिंघमशायर काउंसिल (यूनाइटेड किंगडम) में एक बार पुनः मेयर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रेरणाजी ने अपनी यह उपलब्धि बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित की है, जो अपनी मातृभूमि से जुड़ाव के संस्कार का प्रेरणादायक प्रमाण है। आप अपने सेवा कार्यों और समर्पण से भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करें, यही शुभकामनाएं है।