कॉमेडी किंग अब भोपाल की खूबसूरती का लुत्फ उठाने सड़कों पर घूम रहे हैं। वे स्कूटर पर सवारी करते नजर आए हैं। स्कूटर पर पीछे बैठे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कॉमेडी किंग कुछ इस अंदाज में बैठे हैं कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं।
वे भोपाल की सड़कों पर स्कूटर पर घूमते हुए राजधानी की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कपिल शर्मा स्कूटर के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) से मुलाकात के समय कपिल शर्मा ने एमपी और भोपाल की खूबसूरती की खूब तारीफ की थी। कपिल ने कहा था कि, ‘न सिर्फ भोपाल (Bhopal) खूबसूरत शहर है बल्कि, पूरे मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर बहुत अनुकूल माहौल है।’