scriptएमपी में स्कूटर पर घूम रहे कपिल शर्मा, गाड़ी पर तसल्ली से पीछे बैठकर लुत्फ उठा रहे कॉमेडी किंग | Comedy King Kapil Sharma roaming on a scooter in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में स्कूटर पर घूम रहे कपिल शर्मा, गाड़ी पर तसल्ली से पीछे बैठकर लुत्फ उठा रहे कॉमेडी किंग

Comedy King Kapil Sharma roaming on a scooter in MP

भोपालFeb 14, 2025 / 07:40 pm

deepak deewan

Comedy King Kapil Sharma roaming on a scooter in MP

Comedy King Kapil Sharma roaming on a scooter in MP

देश दुनिया में कॉमेडी किंग के रूप में विख्यात कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों मध्यप्रदेश में हैं। वे प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हैं। भोपाल आने के तुरंत बाद वे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस भी पहुंचे थे।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) करीब आधे घंटे तक वहां रहे और सीएम से बातचीत की। वे सीएम हाउस में अपने क्रू मेंबर्स के साथ पहुंचे थे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भोपाल को बहुत सुंदर शहर बताया है।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान

कॉमेडी किंग अब भोपाल की खूबसूरती का लुत्फ उठाने सड़कों पर घूम रहे हैं। वे स्कूटर पर सवारी करते नजर आए हैं। स्कूटर पर पीछे बैठे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कॉमेडी किंग कुछ इस अंदाज में बैठे हैं कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं।
कपिल शर्मा कुछ दिन भोपाल में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि वे एक फिल्म के शूटिंग के लिए यहां आए हैं। इसी बीच
वे भोपाल की सड़कों पर स्कूटर पर घूमते हुए राजधानी की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कपिल शर्मा स्कूटर के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छतरपुर में ईसाई बने 40 लोग, एमपी में खूब चल रहा धर्मांतरण का खेल

बता दें कि सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) से मुलाकात के समय कपिल शर्मा ने एमपी और भोपाल की खूबसूरती की खूब तारीफ की थी। कपिल ने कहा था कि, ‘न सिर्फ भोपाल (Bhopal) खूबसूरत शहर है बल्कि, पूरे मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर बहुत अनुकूल माहौल है।’

Hindi News / Bhopal / एमपी में स्कूटर पर घूम रहे कपिल शर्मा, गाड़ी पर तसल्ली से पीछे बैठकर लुत्फ उठा रहे कॉमेडी किंग

ट्रेंडिंग वीडियो