scriptकांग्रेस विधायक को फिर धमकी, इस बार भाजपा नेता ने कहा- ‘आरिफ मसूद और समर्थकों को यहीं मारा जाएगा’ | Congress MLA threat again BJP leader Krishna Ghadge said Arif Masood and his supporters will killed here | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस विधायक को फिर धमकी, इस बार भाजपा नेता ने कहा- ‘आरिफ मसूद और समर्थकों को यहीं मारा जाएगा’

Congress MLA Threat : कांग्रेस नेता आरिफ मसूद को फिर मिली धमकी। इस बार बीजेपी नेता ने ही दे दी विधायक को मारने धमकी। विधायक की ओर से कांग्रेस पार्षद ने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग। दिग्विजय सिंह ने भी उठाए सवाल।

भोपालApr 29, 2025 / 11:43 am

Faiz

Congress MLA Threat
Congress MLA Threat : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम सैलानियों की निर्ममता से हत्या करने के मामले में भारत के हर नागरिक में भारी आक्रोश है। हर एक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर 28 बेकसूर नागरिकों की हत्या का बदला लेने की इच्छा जता रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ नेता देश के भीतर का ही माहोल बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसकी बानगी सामने आई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, जहां पहलगाम हमले में जान गवाने वालों के लिए निकाली गई मशाल यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक को ही मारने की धमकी दे दी गई। हैरानी की बात ये है कि ये धमकी एक भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने दी है।
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से बीते दो दिनों में ये दूसरी बार है, जब राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मारने की धमकी मिली है। इन दोनों ही बार की धमकियों में एक कॉमन बात ये है कि, दोनों बार धमकी देने वालों का कोई न कोई कनेक्शन भाजपा से है। दो दिन पूर्व कांग्रेस विधायक को सचिन सूर्यवंशी नाम के सोशल मीडिया पेज पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स की प्रोफाइल फोटो भोपाल की ही हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ लगी है। वहीं, अब दूसरी बार विधायक को धमकी देने वाला शख्स खुद भाजपा नेता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद चौराहे पर रविवार को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शोक में मशाल यात्रा आयोजित की गई थी। यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण घाडगे भी शामिल हुए। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने जहां एक तरफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त किया- लेकिन अचानक ही अपनी धमकी का ट्रेक चेंज करते हुए उन्होंने कहा, ‘भोपाल में पाकिस्तान के एजेंटों को अब हम अपनी जाति बता कर मारेंगे। विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों को यहीं मारा जाएगा। पाकिस्तान के एजेंट भोपाल में है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।’ बीजेपी नेता का विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यही नहीं, घाडगे ने पुलिस के सामने ही विधायक को धमकी दी। उन्होंने खुद पुलिस का नाम लेते हुए कहा कि, ‘मैं पुलिस के सामने खुला चैलेंज करता हूं। अब छेड़ के दिखाएं कोई हमारी बहनों को। पाकिस्तान के दलाल जो भोपाल में रहते हैं, उनको अब हम बताएंगे कि हिंदू कौन है।’
यह भी पढ़ें- भोपाल में पुलिसकर्मी से मारपीट पर भड़की कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- ‘मुसलमान था इसलिए..’

दिग्विजय सिंह की मांग

अब इस मामले को लेकर भोपाल के वार्ड 43 से कांग्रेस पार्षद नसीम गफूर ने जहांगीराबाद थाने में आवेदन देकर बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं, इस मामले में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस विधायक को मिल रही धमकियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आरिफ मसूद को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग कर दी है।

बीजेपी नेता पर आरोप

बीजेपी नेता कृष्ण घाडगे द्वारा कही गई आपत्तिजनक बातों पर पार्षद नसीम गफूर का आरोप है कि, कृष्ण घाडगे ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक आरिफ मसूद और उनके अनुयायियों को ‘कुत्ते’ कहकर अपमानित किया है। साथ ही, जान से मारने की धमकी दी है। घाडगे ने मंच से यह भी कहा कि ‘यहां पाकिस्तानी एजेंट मौजूद हैं, हालांकि किसी का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप

पार्षद की मांग- पाकिस्तानी एंजेंट के खिलाफ हो कार्रवाई

कांग्रेस पार्षद नसीम गफूर ने अपने आवेदन में मांग की है कि, कृष्णा घाडगे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तत्काल कानूनी कार्रवाई हो। सभा में ‘पाकिस्तानी एजेंट’ के आरोप के संबंध में घाडगे से पूछताछ की जाए। साथ ही, पूछा जाए कि उस भीड़ में या शहर में पाकिस्तान का कौन एजेंट है। उसका नाम उजागर कराकर उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया पर भी दी थी धमकी

बता दें कि कल सोमवार को भी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी थी। सचिन सूर्यवंशी नामक के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- ‘मैं कल मसूद को मारूंगा।’ अभी इस मामले पर किसी तरह की कार्रवाई का अपडेट सामने आ नहीं पाया कि, विधायक को एक बार फिर मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस विधायक को फिर धमकी, इस बार भाजपा नेता ने कहा- ‘आरिफ मसूद और समर्थकों को यहीं मारा जाएगा’

ट्रेंडिंग वीडियो