एमपी में अवैध कॉलोनियां सरकार के लिए मुसीबत बन गई हैं। राजधानी भोपाल में ही ऐसी कई कॉलोनियों हैं जिनपर बाकायदा एफआइआर दर्ज की जा रही है। राजस्व नियमों के अंतर्गत प्रशासन इन्हें राजसात भी करेगा।
कॉलोनी के गेट के पास बने निर्माण को भी जमींदोज कर दिया
जिला प्रशासन ने अगले माह यानि मई में ऐसी अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने का प्लान बनाया था लेकिन इसकी गुरुवार को ही शुरुआत कर दी। रसूलिया गोसाई और सिकंदराबाद की अवैध कॉलोनी में जेसीबी पहुंच गई और यहां बनी पक्की सड़क तोड़ दी गई। कॉलोनी के गेट के पास बने निर्माण को भी जमींदोज कर दिया गया।
हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी की शिकायतेें लगातार सामने आ रहीं हैं। कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण की पहले बाकायदा जांच कराई गई। सत्य पाए जाने के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।
बता दें कि जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों की सूची बना ली है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग या स्थानीय निकाय की अनुमति अथवा लेआउट मंजूरी के बिना विकसित की गई कॉलोनियों को अवैध कॉलोनी माना गया है। ऐसी 24 कॉलोनियों को नोटिस जारी किया गया है।