दरअसल, साल 2016 से सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई थी, तब से लेकर अब तक 9 साल का समय बीत जाने के बाद भी उनका प्रमोशन नहीं हो सका था, लेकिन मोहन सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दी, जिसके बाद अब उनकी पदोन्नति हो सकेगी। इसे लेकर सभी विभागों की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Liquor Shops Close : एमपी में आज से शराब बेन, आदेश लागू 7वें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा महंगाई भत्ता
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अब तक 6वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था। लेकिन, आज 1 अप्रैल से उन्हें 7वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते के हिसाब से पेट्रोल-डीजल, हाउस रेंट के साथ-साथ कई खर्चों में अब पैसा बढ़कर मिलेगा।