scriptएमपी को बड़ी सौगात, 44 करोड़ में बदलेंगे विश्व प्रसिद्ध पीठ का नजारा, माता के भक्तों की बढ़ेगी सुविधा | Datia Pitambara Peeth will be improved in 44 crores | Patrika News
भोपाल

एमपी को बड़ी सौगात, 44 करोड़ में बदलेंगे विश्व प्रसिद्ध पीठ का नजारा, माता के भक्तों की बढ़ेगी सुविधा

Pitambara Peeth – पीठ को प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभारने के लिए इसे सर्वसुविधा संपन्न बनाया जाएगा।

भोपालApr 18, 2025 / 07:20 pm

deepak deewan

Datia Pitambara Peeth will be improved in 44 crores

Datia Pitambara Peeth will be improved in 44 crores

Pitambara Peeth – एमपी की विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में माता के भक्तों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। केन्द्र सरकार ने इसके लिए प्रदेश को 44.24 करोड़ रुपए की सौगात दी है। मां पीताम्बरा की नगरी को “प्रसाद योजना” में शामिल किया गया है। इसी के साथ दतिया को आध्यात्मिक धार्मिक पर्यटन का नया केन्द्र बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पीतांबरा पीठ को प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभारने के लिए इसे सर्वसुविधा संपन्न बनाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से “प्रसाद योजना” प्रारंभ की है। इसके अंतर्गत दतिया के पीतांबरा पीठ में मंदिर परिसर और इससे जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए 44.24 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से धार्मिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

“प्रसाद योजना” में होने वाले प्रमुख विकास कार्य

भव्य इंटरप्रिटेशन सेंटर बनेगा

मंदिर प्रबंधन ने उत्तर गेट के समीप इसके लिये लगभग 1000 वर्ग मी० की भूमि उपलब्‍ध कराई है, उत्तर गेट भविष्‍य का मुख्‍य द्वार होगा। उत्तर द्वार से मंदिरों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्या केंद्र) बनाया जाएगा, जहां मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी जाएगी। प्रथम तल पर मंदिर ट्रस्‍ट का कार्यालय एवं भीड़ नियंत्रण कक्ष भी होगा।
रोटरी डिजाइन

ग्‍वालियर एवं झांसी से आने वाले वाहनों व यात्रियों के लिए यातायात प्रबंधन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बम-बम भोले एवं हनुमान चौक पर रोटरी की डिज़ाइन की जाएगी। यह न केवल ट्रैफिक नियंत्रण में मदद करेगा बल्कि सौंदर्यीकरण में भी योगदान देगा।

मल्टी-लेवल कार पार्किंग बनेगी

बढ़ती यातायात समस्या को ध्यान में रखते हुए, मंदिर के पास बहु-स्तरीय कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इससे वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या कम होगी और सड़कें अधिक व्यवस्थित रहेंगी। पार्किंग के भूतल पर दुकानों की व्‍यवस्‍था होगी। इससे दुकान व्‍यवस्थित हो सकेगी एवं श्रृद्धालुओं के लिए भी सुविधाजनक होगी। भविष्‍य में मल्‍टीलेवल पार्किंग को सीधे मंदिर पाथ-वे से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान


फुटपाथ का होगा विकास

पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित करने के लिए फुटपाथों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें समतल और मजबूत फुटपाथ, प्रकाश व्यवस्था, छाया के लिये शेड, पौध-रोपण और बैठने की सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि लोग आराम से चल सकें।
स्मार्ट डिस्प्ले और संकेतक लगेंगे

शहर में प्रमुख स्थानों, पर्यटन स्थलों, मंदिरों और सार्वजनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्मार्ट डिस्प्ले और संकेतक लगाए जाएंगे। डिजिटल और इंटरैएक्टिव बोर्ड की मदद से यात्री और नागरिक आसानी से दिशाओं, सूचनाओं और आवश्यक सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ब्रीदिंग स्पेसेज (खुले स्थान)

हाइवे से मंदिर की ओर करीब 2 किमी के मार्ग पर पैदल आने वाले दर्शनार्थियों एवं वरिष्‍ठ जनों को ताजी हवा, खुला वातावरण और आराम प्रदान करने के लिए विशेष रूप से खुले स्थानों का विकास किया जाएगा। इन क्षेत्रों में हरियाली, बेंच, पेड़-पौधे और विश्राम करने के लिए स्थान होंगे। इससे पर्यटकों को ताजगी का अनुभव होगा।
बढ़ेगी सार्वजनिक सुविधाएं

पर्यटकों और शहर के नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और अन्य सार्वजनिक सेवाओं को उन्नत किया जाएगा। इससे शहर अधिक सुविधाजनक और सुगम बनेगा।
ओंकारेश्वर और अमरकंटक भी संवरे

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर और अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थलों को भी इस योजना के अंतर्गत क्रमशः 44.81 करोड़ और 50 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त हो चुकी है। ओंकारेश्वर में विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं। अमरकंटक में विकास कार्य अप्रैल 2025 तक पूरे हो जाएंगे।
सुविधाएं बढ़ने से तीर्थयात्रियों को आसानी

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्‍ला ने बताया कि पीतांबरा पीठ में पर्यटन सेवाओं के विस्तार से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। सुविधाएं बढ़ने से तीर्थयात्रियों को आसानी होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी को बड़ी सौगात, 44 करोड़ में बदलेंगे विश्व प्रसिद्ध पीठ का नजारा, माता के भक्तों की बढ़ेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो