scriptएमपी के कई बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा 150 किमी का यह हाईवे | Demand to make Kalinjar Ajaygarh Panna Damoh Jabalpur State Highway a National Highway | Patrika News
भोपाल

एमपी के कई बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा 150 किमी का यह हाईवे

MP National Highway- हाईवे न केवल प्रदेश के बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा बल्कि यहां से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग -7 से देश के उत्तर और दक्षिणी हिस्से से भी कनेक्ट हो जाएगा।

भोपालMar 26, 2025 / 03:02 pm

deepak deewan

Kalinjar Ajaygarh Panna Damoh Jabalpur State Highway

Kalinjar Ajaygarh Panna Damoh Jabalpur State Highway

MP National Highway – एमपी में इस समय कई एक्सप्रेस वे, हाईवे का निर्माण चल रहा है। कई सड़कों और स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदले जाने की कवायद भी चल रही है। कालिंजर अजयगढ़ पन्ना, दमोह और जबलपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे को भी नेशनल हाईवे घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। इसके लिए जनप्रतिनिधि कई सालों से कोशिश कर रहे हैं। कालिंजर अजयगढ़ पन्ना, दमोह व जबलपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने के लिए अब खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सक्रिय हुए हैं। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। नेशनल हाईवे बनने से जबलपुर के जरिए यह हाईवे न केवल प्रदेश के बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा बल्कि यहां से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग -7 से देश के उत्तर और दक्षिणी हिस्से से भी कनेक्ट हो जाएगा।
कालिंजर अजयगढ़ पन्ना दमोह को जबलपुर से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अनुसार इस मार्ग की लंबाई 150 किमी है जोकि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच आवागमन को सुगम बनाता है। यह स्टेट हाईवे कालिंजर से शुरू होकर अजयगढ़, पन्ना, दमोह होते हुए जबलपुर तक जाता है।
यह भी पढ़ें

एमपी के पूर्व मंत्री के बेटे का बड़ा कमेंट, कहा- मरीजों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा बीएमसी का स्टॉफ


यह भी पढ़ें

शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर


जबलपुर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग -7 भी गुजरता है जोकि वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ता है। कालिंजर अजयगढ़ पन्ना दमोह जबलपुर मार्ग भी सड़क परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही कारण है कि इसे नेशनल हाईवे बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है।
कालिंजर अजयगढ़ पन्ना दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित कराने के लिए अब खजुराहो के सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से कालिंजर-अजयगढ़-पन्ना व्हाया जबलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की मांग की। उन्होंने मध्यप्रदेश में अन्य सड़कों की भी मांग की है।
सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुनौर व पवई के विभिन्न मार्गों की चर्चा की। यहां केंद्रीय सड़क निधि योजना के अंतर्गत रोड बनाने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि 150 किमी लंबे कालिंजर-अजयगढ़-पन्ना व्हाया जबलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की मांग सालों पुरानी है। इसे एनएच घोषित करने से जबलपुर से जुड़े निकटवर्ती महत्वपूर्ण शहर नागपुर, भोपाल, रायपुर, खजुराहो आदि के लिए भी बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के कई बड़े शहरों को सीधा जोड़ देगा 150 किमी का यह हाईवे

ट्रेंडिंग वीडियो