इस बैठक में
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge), वरिष्ठ नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) सहित अन्य ने बैठक को संबोधित किया। जिलाध्यक्षों से सुझाव भी लिए गए।
अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले यह बैठकेंCongress Meeting) अहम मानी जा रही है क्योंकि इनमें लिए गए फैसलों पर मोहर लगेगी। जिलाध्यक्षों की यह पाठशाला करीब चार घंटे चली। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि जिलाध्यक्षों को अधिक सक्रिय किया जाएगा। तालमेल से काम जरूरी है। संगठन को मजबूत किया जाना है। विलेज स्तर पर पार्टी का संगठन खड़ा किया जाए। माइक्रो लेबल पर काम होगा।