scriptएमपी सरकार की शानदार स्कीम, 5 शर्तें पूरी करते ही किसान होंगे मालामाल | Farmers Welfare Mission Scheme these conditions have to be followed got money according to every acre | Patrika News
भोपाल

एमपी सरकार की शानदार स्कीम, 5 शर्तें पूरी करते ही किसान होंगे मालामाल

Farmers Welfare Mission Scheme : मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए लाई शानदार स्कीम। 5 शर्तें पूरी करने वाले किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से पैसा देगी राज्य सरकार। बस करना होगा ये काम।

भोपालApr 17, 2025 / 04:45 pm

Faiz

Farmers Welfare Mission Scheme
Farmers Welfare Mission Scheme : मध्य प्रदेश में पराली जलाने के बढ़ते मामलों से बढ़ रहे प्रदूषण के बीच सरकार किसानों के लिए एक नई योजना ला रही है। इस योजना को अन्नदाता मिशन (कृषक कल्याण मिशन) नाम दिया गया है। इस योजना के तहत अगर किसान पराली ना जलाने समेत सरकार की 5 शर्तें पूरी करता है तो उसे योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। इस स्कीम के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जलवायु अनुकूल खेती और फसलों के सही दाम दिलाना है। बता दें कि, मंगलवार 15 अप्रैल को आयोजित कैबिनेट बैठक में कृषक कल्याण मिशन को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।
सरकार की एक एकड़ खेत वाले किसान को 1500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की योजना है। लेकिन, उसके लिए पांच शर्तें पूरी करनी होगी। तभी अन्नदाता इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इन पांच शर्तों में पराली जलाने से मुक्त खेती को अपनाने के साथ कीटनाशकों का कम इस्तेमाल करने की भी शर्त शामिल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी, जैविक और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र को बढ़ाना, खेती को जलवायु अनुकूल बनाना, किसानों को उच्च गुणवत्ता के खाद-बीज और कीटनाशनक उपलब्ध कराना, सस्ते ब्याज दरों पर लोन दिलाना और फूड प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग पर फोकस करना है।
यह भी पढ़ें- Ujjain Simhasth 2028 : दो महीने चलेगा सिंहस्थ, जानें कितने अमृत स्नान और कितने पर्व स्नान होंगे

योजना का लाभ लेने के लिए ये 5 शर्तें माननी होंगी

-पराली जलाने से मुक्त खेती अपनानी होगी।
-कृषि ऋण का समय पर भुगतान करना होगा।
-उर्वरक का बहुत कम इस्तेमाल वाली तिहलन और दलहन फसल का उत्पादन करना होगा।
-पानी के बहुत कम इस्तेमाल वाली कृषि पद्धतियों को अपनाना होगा।
-कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करना होगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी सरकार की शानदार स्कीम, 5 शर्तें पूरी करते ही किसान होंगे मालामाल

ट्रेंडिंग वीडियो