मध्य प्रदेश से है खास नाता
क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का मध्य प्रदेश से खास नाता है। राहुल द्रविड़ का जन्म मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर में 11 जनवरी 1973 को हुआ है। बचपन से ही राहुल को क्रिकेट खेलने का शौक था। वे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे।राहुल द्रविड़ को क्यों कहा जाता था ‘The Wall’ (दीवार)
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) कहते थे कि 15 मिनट में आउट करना जरूरी है। अगर 15 मिनट में राहुल द्रविड़ का विकिट नहीं लिया तो फिर इंडियन टीम के दूसरे खिलाड़ियों का विकेट गिराने पर फोकस करना होगा, क्योंकि 15 मिनट के बाद राहुल आउट नहीं होंगे। यानी टीम इंडिया को ही नहीं बल्कि दूसरी टीमों को भी राहुल द्रविड़ पर इतना विश्वास था कि ये है तो टीम हारेगी नहीं। वहीं राहुल द्रविड़ के कलात्मक खेल के कारण ही एक न्यूज पेपर की हेडिंग में राहुल को हाइलाइट करते हुए लिखा था ‘दी वॉल।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भी राहुल द्रविड़ ने मुस्कराते हुए कहा था कि ऐसा इसलिए लिखा गया है कि जब भी मैं आउट ऑफ फॉर्म हो जाऊं तो ये लिखा जा सके, ‘गिर गई दीवार।’ तब से दो दशक तक राहुल द्रविड़ इंडियन क्रिकेट टीम की दीवार कहलाते रहे।क्यों कहलाए मिस्टर डिपेंडेबल
राहुल द्रविड़ को मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से भी पुकारा जाता था। उनको मिलने वाले इस नाम के पीछे भी एक बड़ा ही रोचक किस्सा है। यहां पढ़ें पूरा किस्साक्यों कहलाते हैं एक विनम्र क्रिकेटर
राहुल द्रविड़ को एक विनम्र और अच्छे इंसान के रूप में जाना जाता है। उनके व्यक्तित्व की इस खासियत के कैनेडा टीम के वॉइस कैप्टन मिराज पटेल भी बड़े फैन हो गए थे। 2016 का ये किस्सा सिखाता है विनम्रता आपको महान बनाती है। अंडर 19 वर्ल्ड कप का वॉर्मअप मैच था। उसके कोच राहुल द्रविड़ ही थे।आराम से खेलने वाला खिलाड़ी, जो सिखाता है धैर्य रखें
राहुल द्रविड़ के मैच देखकर हर किसी को आपने ये कहते हुए सुना होगा कि वे बड़े आराम से खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह सच भी है। दरअसल राहुल द्रविड़ का खेल बड़ा ही कलात्मक होता था। राहुल द्रविड़ अपनी इनिंग्स के लिए बॉल बाय बॉल प्लानिंग करते थे और आगे बढ़ते जाते थे। जिसे लेकर कहा जाता था कि वे हारने वालों में से नहीं हैं। खेल मैदान के साथ ही उनकी लाइफ में भी ऐसा ही पेशेंस देखने को मिलता था। राहुल द्रविड़ ऐसे शख्स हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा बॉल खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।राहुल द्रविड़ कैसे थे हार्ड वर्किंग
राहुल द्रविड़ के लिए कहा जाता है कि वे स्किलफुल नहीं थे। लेकिन हार्डवर्किंग थे। राहुल द्रविड़ मानते हैं कि अगर आप में टैलेंट नहीं है, तो कोई बात नहीं, मेहनत करते रहिए, एक दिन आप में टैलेंट आ जाएगा। उनके की इंटरव्यूज में जब भी उनसे ये सवाल पूछा गया कि वे नई बॉल का सामना करते थे तो कभी डरे या प्रेशर में आए… तो उनका एक ही जवाब होता था कि उन्हें कभी प्रेशर फील नहीं होता, वे बल्कि वे इसे एक शानदार ऑपर्च्युनिटी की तरह मानते हैं। राहुल द्रविड़ का ये अंदाज सिखाता है कि हार्ड वर्क करना मेहनत करना आपकी जिंदगी आसानी से बदल सकता है।राहुल द्रविड़ Interesting Facts
- बता दें कि राहुल द्रविड़ एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम लगातार चार टेस्ट में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
- 1999 में इग्लैंड में खेले गए विश्वकप में राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।
- इस विश्वकप में राहुल ने सबसे ज्यादा 461 रन बनकर अपने उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था, जो उन्हें महज एक टेस्ट क्रिकेटर मानते थे।
- साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में 115, 148 और 217 रनों की पारी खेली।
- इसके बाद उन्होंने अगला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और शतक जमाया।
- साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आईसीसी ने 2004 में आईसीसी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी। इसके पहले ही आयोजन पर राहलु द्रविड़ को ‘आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ और ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
- साल 2004-05 में हुए एक सर्वे के मुताबिक राहुल द्रविड़ को देश का सबसे सेक्सी खिलाड़ी माना गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय के युवा खिलाड़ी रहे युवराज सिंह और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया था।
- राहुल नेआईपीएल में 109 मैचों में 2586 रन बनाए हैं, जिसमें 311 चौके और 34 छक्के भी शामिल हैं।
- द्रविड़ दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही मैच में अपना डेब्यू और रिटायरमेंट ले चुके हैं। 2011 में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में अपना डेब्यू किया था और इसी मैच से उन्होंने इस फॉर्मेट से विदाई ले ली थी।
- क्रिकेट में आने से पहले राहुल द्रविड़ हॉकी में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि वह एक राहुल द्रविड़ एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी भी रहे। स्कूल के समय में राहुल कर्नाटक की जूनियर स्टेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
- राहुल द्रविड़ के निकनेम से प्रेरित होकर बैंगलोर में हर साल ‘जैमी कप’ नाम के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने वाले खिलाड़ी को लिटिल जैमी कहकर बुलाया जाता है।
- एमटीवी के पॉपुलर प्रैंक शो ‘एमटीवी बकरा’ के तहत एक बार राहुल द्रविड़ को अनजान लड़की से प्रपोज करवाया गया था। लेकिन इस शो की खुराफात द्रविड़ की सादगी पर भारी न पड़ सकी। लड़की के प्रपोज के बाद द्रविड़ ने उस लड़की को बड़े स्नेह से समझाया और उसे पढ़-लिखकर जीवन में कुछ बनने की सलाह दी।
ये भी जानें
राहुल द्रविड़ ने नागपुर की डॉक्टर विजेता पेंधारकर से महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से शादी की हैराहुल द्रविड़ के बेटे का नाम समित द्रविड़ है
राहुल द्रविड़ को बॉल टेम्परिंग के मामले में जुर्माना भी भरना पड़ा था।
राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को बल्लेबाजी की टेक्नीक और बारीकियां सिखाई थीं
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं
राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में स्कॉटलैंड की टीम के लिए भी 12 मैच खेले थे
राहुल द्रविड़ ने अपने टी20 वर्ल्ड कप बोनस में मिले 2.5 करोड़ रुपए का हिस्सा साथियों के लिए दान कर दिया था
ये भी पढे़ं: भांजा लेकर आया दुल्हन, मामा बोला ये तो तुम्हारी मामी बनेगी, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान