मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें- MP Board Result : 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में फेल होने वाले छात्र न हों निराश, ये मौका बाकी है आपके पास इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इनमें इंदौर,
भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, गुना में बारिश होगा। वहीं अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी चलने की भी संभावना है।