कई जिले पानी-पानी
सिंध में उफान, मड़ीखेड़ा के गेट खुले: ग्वालियर. अंचल के शिवपुरी, मुरैना, भिंड और दतिया जिले में हालात बिगड़ गए हैं। सिंध, पहुज, सीप, अमराल, क्वारी, आसन, अहेली नदी उफान पर है। दतिया जिले में लगातार बारिश से मड़ीखेड़ा डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।
अशोकनगर: आज स्कूलों में छुट्टी
करीब 20 घंटे लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कॉलोनियों और घरों में पानी भर गया। पटेल पार्क की 60 फीट लंबी दीवार गिर गई। डीईओ ने जिले में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।
रीवा: तीन पावर स्टेशन डूबे
चंद्रपुर से गढ़ी मार्ग पर आवागमन ठप है। डीह अमिलिया मार्ग में बेलन नदी उफान पर होने से बरहो पार के 12 गांवों का संपर्क टूट गया है। त्योंथर के तीन पावर स्टेशनों में आठ फीट तक पानी भरा हुआ है।
टीकमगढ़: बहगए शौचालय
पलेरा में 24 घंटे में 235 मिमी बारिश हुई। नालों पर बने दो पुल बह गए। पुरैनिया में पखिया उबेला तालाब फूटने से प्राथमिक स्कूल के शौचालय बह गए। पलेरा का जतारा, नौगांव व मऊरानीपुर से संपर्क कट गया।
छतरपुर: जिले मेंतीन की मौत
जिले के स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहेगा। ग्राम ढिलापुर में कच्चा मकान गिरने से युवती आरती अहिरवार, हथना में युवक अमर यादव ने दम तोड़ दिया। नारायणपुर रोड के पास नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई।