script‘कलेक्टर साहब’ पर हाइकोर्ट सख्त, मिला आदेश- ‘कोर्ट में हाजिर होकर दें जानकारी…’ | High Court strict on bhopal Collector | Patrika News
भोपाल

‘कलेक्टर साहब’ पर हाइकोर्ट सख्त, मिला आदेश- ‘कोर्ट में हाजिर होकर दें जानकारी…’

Mp news: अवमानना का मामला भोपाल निवासी अधिवक्ता अरविंद वर्मा की ओर से दायर किया है।

भोपालApr 03, 2025 / 12:50 pm

Astha Awasthi

High Court

High Court

Mp news: मप्र हाईकोर्ट ने सीज प्रापर्टी की नीलामी के संबंध में आदेश के बावजूद भोपाल के कलेक्टर की ओर से कोई जानकारी पेश न किए जाने के रवैये को सख्ती से लिया। जस्टिस अवनींद्र कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने भोपाल कलेक्टर को जानकारी पेश करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रेल को होगी।

आरआरसी का निष्पादन नहीं

यह अवमानना का मामला भोपाल निवासी अधिवक्ता अरविंद वर्मा की ओर से दायर किया है। कहा गया कि रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण मध्य प्रदेश ने बिल्डर के विरुद्ध कलेक्टर भोपाल के माध्यम से लगभग 20 लाख रुपए प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत ब्याज के साथ आरसीसी साल 2020 में जारी की थी।
कलेक्टर द्वारा जारी आरआरसी का निष्पादन नहीं करने के विरुद्ध हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाई कोर्ट ने याचिका का निराकरण करते हुए 60 दिनों में आरआरसी के निष्पादन के आदेश भोपाल कलेक्टर को दिए थे।
ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

कलेक्टर को तलब किया था

निर्धारित समयावधि में आरआरसी का निष्पादन न होने पर अवमानना याचिका दायर की गई थी। जिस पर न्यायालय ने तीस दिनों की मोहलत देते हुए स्पष्ट किया था कि याचिकाकर्ता को दूसरी अवमानना याचिका दायर न करना पड़े। न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया, जिस पर न्यायालय ने कलेक्टर को तलब किया था।
पिछली सुनवाई पर कलेक्टर की ओर से कहा था कि बिल्डर की प्रापर्टी सीजकर नीलाम की जा रहा है, नीलामी की राशि से याचिकाकर्ता को भुगतान करेंगे। जिस पर न्यायालय ने नीलामी प्रकिया की से अवगत कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कलेक्टर की ओर से कोई जानकारी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं की गई।

Hindi News / Bhopal / ‘कलेक्टर साहब’ पर हाइकोर्ट सख्त, मिला आदेश- ‘कोर्ट में हाजिर होकर दें जानकारी…’

ट्रेंडिंग वीडियो