‘मैं कल के दिन मसूद को मार दूंगा’, कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
Congress MLA Death Threat : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है! धमकी देने वाले ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’
Congress MLA Death Threat : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा।’
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने धमकी देने वाले के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में केस दर्ज कराया है। हालांकि, धमकी में सिर्फ ‘मसूद’ शब्द का उल्लेख है। लेकिन, किस मसूद को धमकी दी गई है, इसका उल्लेख नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में कुछ ही देर में राजनीति भी गरमा गई है। क्योंकि, सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले आरोपी की तस्वीरें भोपाल की ही हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। धमकी भरे पोस्ट में लिखा है- ‘मैं कल के दिन मसूद को मार दूंगा। मेरी जिम्मेदारी कौन लेगा जेल से छुड़ाने की। देशहित में मरना मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं।’ इसके बाद उसी पोस्ट में नीचे अंग्रेजी में भी लिखा गया है।
आरोपी के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई करो, मैं छुड़वा लूगा।’ एक अन्य ने ‘जय श्रीराम’ लिखा है। हालांकि पुलिस जांच के बात चलेगा कि आरोपी ने विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी है या किसी और मसूद नाम के शख्स को धमकी दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भाजपा विधायक के साथ तस्वीरें वायरल
इस मामले में खास बात ये है कि सोशल मीडिया के जिस पेज से आरोपी ने धमकी दी है, उसी की डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ युवक की फोटो लगी है।
Hindi News / Bhopal / ‘मैं कल के दिन मसूद को मार दूंगा’, कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज