scriptएमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में गिरे ओले | IMD Alert Cyclonic circulation active in MP rain alert with thunder and lightning for 3 days hail fell in many areas | Patrika News
भोपाल

एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में गिरे ओले

IMD Alert : एमपी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही, ट्रफ लाइन राज्य के बीच से गुजर रही है। इसका असर अगले तीन दिन देखने को मिलेगा। कई जिलों में बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट।

भोपालApr 03, 2025 / 11:41 am

Faiz

IMD Alert
IMD Alert : आमतौर पर अप्रैल के महीने में गर्मी अपनी चरम पर रहती है। लेकिन, मध्य प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। इसी के चलते बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में अचानक बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिसने संबंधित श्रेत्रों के किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
आपको बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, मंदसौर, धार समेत कई जिलों में न सिर्फ झमाझम बारिश दर्ज की गई, बल्कि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई।
यह भी पढ़ें- एमपी में एक साथ 4 सड़क परियोजनाएं मंजूर, 4 लेन बनेंगी सड़कें, सीएम मोहन ने जताया केंद्र का आभार

अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। साथ ही ट्रफ लाइन प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- गुजरात ब्लास्ट केस : एक साथ जलीं 18 चिताएं, चारों तरफ से आ रही थीं रोने-बिलखने की आवाजें

इन जिलों में होगी बारिश और वज्रपात, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदा पुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में गिरे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो