दरअसल, जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरु किया गया है, जिसके चलते भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। उत्तर रेलवे द्वारा कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की सूची जारी की है, जो प्रभावित होंगी।
यह भी पढ़ें- अचानक कार रुकवाकर दिग्विजय सिंह सीटों के नीचे ढूंढने लगे कोई चीज, सब रह गए हैरान, Video 8 ट्रेनें निरस्त हुईं
वहीं, रेल्वे की ओर से यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से की अपील की गई है कि आगामी यात्रा की प्लानिंग करने से पहले कैंसिंग की गई ट्रेनों की सूची जरूर देख लें। 8 ट्रेनें 21 फरवरी से 7 मार्च तक निरस्त रहेंगी। जम्मू स्टेशन पर जारी निर्माण कार्य बाधक बना है। इनमें महाराष्ट्र से रवाना होने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।