scriptस्लिम दिखने के लिए डाइटिंग, एक्सरसाइज से खराब हो रही किडनी! | Kidney Damage due to dieting exercise know how | Patrika News
भोपाल

स्लिम दिखने के लिए डाइटिंग, एक्सरसाइज से खराब हो रही किडनी!

Kidney Health Alert: हाई प्रोटीन डाइट का सोचकर युवा सोडियम युक्त खाद्य पदार्थ का कर रहे सेवन, ओपीडी में आने वालों में 58 फीसदी युवा…

भोपालMar 17, 2025 / 02:06 pm

Sanjana Kumar

Kidney kaise kharab hoti hain

Kidney kaise kharab hoti hain

Kidney Health Alert: स्लिम और स्मार्ट दिखने की चाह में घंटों कसरत करना, बिना किसी प्लानिंग के डाइट किडनी कमजोर कर रही है। हाई प्रोटीन डाइट का सोचकर युवा सोडियम युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन ज्यादा कर रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से प्रोसेस्ड फूड, चीज, कैंड सूप-सब्जियां, चिकन-मटन समेत अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जो धीरे-धीरे किडनी को कमजोर बना देते हैं।

ओपीडी में आने वाले 58 फीसदी युवा

एस के डैश बोर्ड पर मौजूद जानकारी के अनुसार ओपीडी में आने वाले 58 फीसदी युवा हैं। जिनकी आयु 15 साल से 45 साल के बीच होती है। जिसमें से अकेले 41 फीसदी मरीज 26 से 45 साल की आयु के हैं। इसके अलावा 12 फीसदी 15 साल से छोटे, 17 फीसदी 46 साल से 60 साल की आयु और 13 फीसदी 60 साल से अधिक आयु के मरीज पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / स्लिम दिखने के लिए डाइटिंग, एक्सरसाइज से खराब हो रही किडनी!

ट्रेंडिंग वीडियो