scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त | Ladli Behna Yojana Great news for ladli behna 20th installment may released on this day | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 20 वीं किस्त जनवरी की शुरुआत में ही ट्रांसफर की जा सकती है। सरकार की ओर से पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है।

भोपालDec 24, 2024 / 08:38 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana

ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जनवरी 2025 में लाड़ली बहनों की 20वीं किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मोहन सरकार नए साल पर बहनों को बड़ा सरप्राइज देकर चौंका सकती हैं। उपचुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव ने कई बार ऐलान किया था कि बहनों की किस्त को 1250 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा।

कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 20th Installment)

सूत्रों के मुताबिक, लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त को 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी के बीच जारी हो सकती है। 1 जनवरी को बहनों की 20वीं किस्त आने की प्रबल संभावना है। क्योंकि मोहन सरकार ने नए साल के पहले पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। ऐसे ही अगस्त महीने में सरकार ने लाड़ली बहना योजना की किस्त और कर्मचारियों को पैसे देने के लिए कर्ज लिया था। हालांकि, हर किस्त आने की निर्धारित तारीख 10 तारीख रहती है, लेकिन सरकार की ओर से कई बार त्योहार के उपलक्ष्य या विशेष दिनों पर किस्त तय समय से पहले जारी कर दी जाती है।

सितंबर और अक्टूबर में भी लिया गया था कर्ज


सिंतबर और अक्टूबर महीने में लाड़ली बहना योजना और अन्य विकास कार्यों के लिए कर्ज लिया गया था। मोहन सरकार ने नवरात्र के पहले 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इसके बाद नवरात्र के बाद भी पांच हजार करोड़ रूपए का लोन लिया गया था। फिर नवंबर में भी पांच हजार करोड़ लोन लिया गया था।
ladli behna yojana

ऐसे स्टेटस करें चेक (Check Status of Ladli Behna Yojana 20th Installment)


लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं


वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद दूसरे पेज पर आ जाएं, फिर यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें


कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा


मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करते ही आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो