scriptLadli Behna Yojana : खाते पर रखें नजर, 23वीं किस्त के 1250 रुपए का कभी भी आ सकता है मैसेज | Ladli Behna Yojana Keep eye on bank account credit alert message of Rs 1250 alarm soon | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana : खाते पर रखें नजर, 23वीं किस्त के 1250 रुपए का कभी भी आ सकता है मैसेज

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त के तहत मंडला में आयोजित कार्यक्रम से 1 करोड़ 27 लाख हितग्राहि महिलाओं के बैंक खाते में किस्त के 1250 रुपए के हिसाब से कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं।

भोपालApr 16, 2025 / 01:51 pm

Faiz

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को खुश कर देने वाली खबर सामने आने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना का पैसा ट्रांसफर करने के लिए मंडला के लिए रवाना हो गए हैं। यहां सीएम मध्य प्रदेश में लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग का पैसा भी लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।
मंडला के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए कहा- ‘मुझे खुशी है कि, आज मैं अपनी बहनों के खातों में पैसे डालने के लिए मंडला जा रहा हूं…।’ सीएम ने आगे कहा कि, हम मध्य प्रदेश के हर जिले की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं..।

इन महिलाओँ के खाते में ट्रांसफर होगी किस्त

बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक पर प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख हितग्राही महिलाओं के खातों में अप्रैल महीने की 23वीं किस्त के 1552 करोड़ 38 लाख रूपए अंतरित करेंगे। योजना में हर लाभार्थी महिला के खाते में हर महीने में 1250 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है।
यह भी पढ़ें- जमानत के बाद फिर फिल्मी अंदाज में मंदिर पहुंचे विधायक पुत्र, पैर पकड़कर पुजारियों से मांगते नजर आए माफी

ये मुख्य सौगातें भी मिलेंगी

यही नहीं, सीएम इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 340 करोड़ रूपए भी ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी भेजेंगे।

सरकार ने किया वादा

बता दें कि, मध्य प्रदेश में साल 2023 में चुनावों के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश में फिर से उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं को लाडली बहन योजना का पैसा बढ़ाकर दिया जाएगा। चुनाव में मिली जीत के बाद मोहन यादव सरकार ने अपना वादा निभाते हुए महिलाओं के खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं। अब तक एमपी सरकार ने महिलाओं के खातों में 22 किस्त का पैसे डाले जा चुके हैं। आज 23वीं किस्त डाली जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुरैना में दो पक्षों की भिड़ंत में हुई मौत पर गरमाई राजनीति, पूर्व सीएम बोले- ‘भाजपा के राज में दलित असुरक्षित’

ये सौगातें भी

ग्राम पंचायत टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन ने 232.08 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। सीएम यादव 150.46 करोड़ रुपए की लागत वाली 28 विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही, 81.62 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 38 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम समेत अन्य प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana : खाते पर रखें नजर, 23वीं किस्त के 1250 रुपए का कभी भी आ सकता है मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो