प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी के पास शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव में यह भीषण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पुल की दीवार ढहने से कई मजदूर मलबे में दब गए। सियागहन में पुल बनाया जा रहा था तभी हादसा हो गया।
सोमवार को पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से मिट्टी में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के दौरान पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। चार मजदूर मिट्टी में दब गए।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों का सफर आसान करेगा यह 4 लेन प्रोजेक्ट, शुरु हुआ जमीन अधिग्रहण का काम लाेगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 3 मजदूराें का शव भी निकाला।
यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव में सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ने के लिए पुलिया बन रही है। पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया। इससे 4 मजदूर मिट्टी में दब गए थे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। 25 साल के वीरेंद्र पिता सुखराम गौड को नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया है। वह ग्राम धनवास लटेरी, विदिशा का रहनेवाला है। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे में इनकी मौत
करण पिता घनश्याम
रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड
भगवान लाल पिता बरसादी गौड़