scriptMP में 27% OBC आरक्षण जल्द! सुप्रीम कोर्ट जा रही मोहन यादव सरकार | Patrika News
भोपाल

MP में 27% OBC आरक्षण जल्द! सुप्रीम कोर्ट जा रही मोहन यादव सरकार

OBC Reservation in MP Mohan Government in Supreme Court: मोहन सरकार ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण जल्द दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार रात मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ बैठक की। इसमें सभी कानूनी विषय, याचिकाओं और उन पर होने वाली सुनवाई पर कानूनी पक्षों के आधार पर बातचीत की। इसके बाद मीडिया को दिए बयान में सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही ओबीसी वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने के पक्ष में है। इसलिए मैंने एडवोकेट जनरल से भी बात की है। उन्हें जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अर्जी लगाने के लिए कहा है। सीएम डॉ. यादव ने यह भी दोहराया कि प्रदेश के सभी वर्गों को तय मापदंड के आधार पर आरक्षण का लाभ मिलते रहना चाहिए। इसमें भी कोई कमी नहीं रहने देंगे।

भोपालFeb 14, 2025 / 03:20 pm

Sanjana Kumar

1 week ago

Hindi News / Videos / Bhopal / MP में 27% OBC आरक्षण जल्द! सुप्रीम कोर्ट जा रही मोहन यादव सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.