MP BJP New President: हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाने की पटकथा मोहन मंत्रिमंडल के गठन से ही लिखी जा रही थी। उन्होंने भाजपा के 18 साल के कार्यकाल में बैतूल में मंत्री पद के सूखे को आधार बनाया। कहा था- बैतूल ने 18 साल में भाजपा को ज्यादा तवज्जो दी। 2023 विधानसभा चुनाव में सभी 5 सीटें दीं। बैतूल को मंत्री मिलना चाहिए। इसे आधार बना करीबियों ने हेमंत को मंत्री बनाने की दावेदारी की, लेकिन संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी का इशारा किया।
बताते हैं, जब प्रदेशाध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हुई तो संघ के एक तबके ने उनका नाम सुझाया। इसे सीएम ने आगे बढ़ाया। माना जा रहा है, सीएम और हेमंत की जोड़ी जनकल्याण के नए आयाम गढ़ेगी।
सुरेश सोनी ने दी खास तवज्जो
बताते हैं, संघ की ओर से वरिष्ठ राष्ट्रीय सदस्य सुरेश सोनी ने हेमंत खंडेलवाल के नाम को खास तवज्जो दी। यही चर्चा सीएम बनाए जाने के बाद डॉ. मोहन यादव को लेकर भी रही। शीर्ष नेतृत्व ने भी सीएम की पसंद को अहमियत दी। हेमंत ने भी खुद के नाम पर राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तर के दिग्गजों को साधने में कसर नहीं छोड़ी।
पत्रिका ने 4 महीने पहले ही बता दिया था नाम
पत्रिका में 4 माह पहले प्रकाशित खबर. पत्रिका ने 4 माह पहले ही बताया था कि हेमंत खंडेलवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं। 3 फरवरी 2025 को हेमंत आगे नरोत्तम पीछे, दौड़ में आदिवासी नेता फग्गन व सुमेर का भी… शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी