scriptएमपी बजट में दिखेगी केंद्र की झलक, किसानों, लाडली बहनों और आमजन के लिए खास होगा बजट | MP Budget 2025 cm mohan yadav will be focused on farmers common people | Patrika News
भोपाल

एमपी बजट में दिखेगी केंद्र की झलक, किसानों, लाडली बहनों और आमजन के लिए खास होगा बजट

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश बजट 2025 इस बार हर वर्ग के लिए खास होने जा रहा है, किसानों, महिला शक्ति, लाड़ली बहनों, मेडिकल स्टूडेंट्स से लेकर हर वर्ग को सौगात देने की तैयारी में सीएम मोहन यादव, यहां जानें एमपी के बजट में क्या होने वाला है खास…

भोपालFeb 03, 2025 / 09:15 am

Sanjana Kumar

MP Budget 2025

MP Budget 2025

MP Budget 2025: आम बजट के बाद अब राज्य में बजट की माथापच्ची तेज होगी। केंद्रीय करों में मिलने वाले हिस्से और आर्थिक सहायता को बड़ी राहत मानते हुए वित्त विभाग के अफसर बजट को तैयार कर रहे हैं। सीएम 15 फरवरी से मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठकों का दौर शुरू करेंगे। इन्हीं बैठकों में बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। बजट में गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। बजट का आकार बढ़कर चार लाख करोड़ तक होने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में केंद्र की विशेष सहायता से वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलेगी। लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं के चलते सरकार को हर माह करीब डेढ़ हजार करोड़ का खर्च करने पड़ रहे हैं। केंद्रीय सहायता मिलने से खजाने पर बोझ कम होगा। केंद्र ने 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण पर अतिरिक्त कर्ज लेने की सुविधा भी दी है।
कर्ज एफआरबीएम की तीन प्रतिशत की लिमिट से 0.5 फीसदी ज्यादा होगा। केंद्रीय बजट में सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना की घोषणा की गई है। योजना आकांक्षी जिलों में शुरू होगी। इसमें एमपी के 8 जिले शामिल हैं। खासतौर पर किशोरी बालिकाओं के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। राज्य में युवा, नारी, किसान और गरीब मिशन पर काम हो रहा है। बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए इस वर्ग के लिए बजट बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी में कुत्तों का आतंक, 7 साल के बच्चे के सिर की चमड़ी उधेड़ी, शरीर पर 50 घाव

मेडिकल को विस्तार

केंद्रीय बजट में मेडिकल सीटें बढ़ाने की बात कही गई है। अगले एक साल में मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 21 हो जाएगी। 12 नए कॉलेज खुलने से 2,000 अतिरिक्त सीटें मिलेंगी। अगले तीन सालों में हर जिले में कैंसर सेंटर खोलने की योजना की घोषणा की गई है, जिससे मध्य प्रदेश को भी एक कैंसर सेंटर मिलने की संभावना है। देश में 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। एमपी को भी कुछ सेंटर मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MPPSC को लेकर पत्रिका का बड़ा खुलासा, युवा नहीं भर रहे फॉर्म, हैरान कर देगा मामला

नल से जल होगा सुगम

जल जीवन मिशन की मियाद 2028 तक कर दी गई है। इससे मप्र को अतिरिक्त 20 हजार करोड़ मिल सकते हैं। यह राशि जल आपूर्ति योजनाओं को तेजी से लागू करने में सहायक होगी। 36 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने की उम्मीद अब और बढ़ गई है। बजट की कमी के चलते बाधा आ रही थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी बजट में दिखेगी केंद्र की झलक, किसानों, लाडली बहनों और आमजन के लिए खास होगा बजट

ट्रेंडिंग वीडियो