scriptअब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, नाम लगभग तय, इनकी हो सकती है वापसी | mp congress district presidents change july 2025 mp politics | Patrika News
भोपाल

अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, नाम लगभग तय, इनकी हो सकती है वापसी

mp congress district presidents: चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के बाद एमपी कांग्रेस संगठन में जुलाई से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों में युवा, आक्रामक और सक्रिय नेताओं को प्राथमिकता देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। (mp politics)

भोपालJul 02, 2025 / 01:20 pm

Akash Dewani

mp congress district presidents change in july 2025 mp politics

mp congress district presidents change in july 2025
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस अब फील्ड में उतरने की पूरी तैयारी में है। संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस जल्द ही सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने जा रही है। अंदरूनी मंथन का दौर पूरा हो चुका है। अब दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) के पास पैनल पहुंच चुके हैं और जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में जिलाध्यक्षों के नाम सामने आ सकते हैं। (mp congress district presidents)

गुजरात की तर्ज पर हो सकते है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस इस बार गुजरात की तर्ज पर बदलाव कर रही है। यानी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए, ऊर्जावान और जमीनी नेताओं को तरजीह दी जा रही है। जो लोग जिलों में सक्रिय हैं, जनता और कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं रहते, उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है। (mp congress district presidents)
यह भी पढ़ें

लोन पर प्रॉपर्टी खरीदने वालों को अब फायदा ही फायदा, रजिस्ट्री पर मिलेगी खास सुविधा


25% नेताओं की वापसी की संभावना

फिलहाल प्रदेश में 70 संगठनात्मक जिले हैं, जिनमें 55 शहरी और 15 ग्रामीण हैं। इनमें दो-दो जिलाध्यक्ष बनाए जाते हैं। खास बात यह है कि इस वक्त 5 जिलों में पद खाली हैं, तो सबसे पहले इन्हीं जिलों में नियुक्ति होगी। वहीं बाकी 65 में से करीब 16 जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका मिलने की संभावना है। यानी कुल मिलाकर लगभग 25% चेहरों की वापसी तय मानी जा रही है। (mp congress district presidents)

युवाओं को मिलेगा बड़ा रोल

जानकारी ये भी है कि युवा नेताओं को संगठन में बड़ी भूमिका देने की तैयारी है। पार्टी का फोकस अब ऐसे जिलाध्यक्षों पर है जो ना केवल संगठन को जिलों में एक्टिव करें, बल्कि सरकार के खिलाफ फ्रंटफुट पर आकर लड़ाई लड़ें। कांग्रेस यह कवायद 2027 के नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कर रही है। संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने की रणनीति बनाई जा रही है। (mp congress district presidents)

Hindi News / Bhopal / अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, नाम लगभग तय, इनकी हो सकती है वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो