ये भी पढें – पुलिस कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, ठगों से रहें सावधान 24 दिसंबर से कर सकते है अप्लाई
24 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.mpwz.co.in पर जाकर संबंधित पद के लिए अपने आवेदन दे सकते है। 23 जनवरी आवेदन की आखिरी तय की गई है। इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार्य नहीं होंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है।
ये भी पढें – अब कॉलर ट्यून करेगा साइबर ठगो से सतर्क इन पदों पर निकली भर्ती
विद्युत कंपनी ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने वाली है। इनमें कार्यालय सहायक श्रेणी, लाईन परिचालक, सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता इलेक्ट्रॉनिक, सहायक प्रबंधक(सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक(ट्रांस./वितरण/संयंत्र इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/विधि सहायक आदि शामिल है।
ये भी पढें -वन विहार में एशियाई जोड़े, क्वारंटाइन के बाद देख सकेंगे पर्यटक इसके अलावा सहायक प्रबंधक(मा.सं.), सहायक प्रबंधक(सू. प्रो.), संयंत्र सहायक-मैकेनिकल, संयंत्र सहायक इलेक्ट्रिकल, औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचालक इत्यादि पद शामिल हैं।
योग्यता : किसी भी बोर्ड से 12वीं पास, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीटूट से ग्रेजुएशन की डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर/मैकेनिकल का डिप्लोमा। आवेदन की फीस : GEN – 1200, ST/SC/OBC – 600
सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से 47,000 तक वेतन दिया जाएगा। पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी।