scriptड्रग तस्कर के साथ MP के दिग्गज मंत्री की फोटो वायरल, क्राइम ब्रांच कर रही जांच | mp minister photo viral with culprit MD drug smuggling case bhopal | Patrika News
भोपाल

ड्रग तस्कर के साथ MP के दिग्गज मंत्री की फोटो वायरल, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

MD drug smuggling case: भोपाल में 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच द्वारा एमडी ड्रग्स के दो तस्करों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अब उनमे से एक के साथ एमपी सरकार के एक दिग्गज मंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (mp minister photo viral)

भोपालJul 21, 2025 / 08:49 am

Akash Dewani

mp minister photo viral with culprit MD drug smuggling case bhopal

mp minister photo viral with culprit MD drug smuggling case bhopal
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp minister photo viral: भोपाल एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी आशु उर्फ शाहरुख की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें वह एक मंत्री के साथ मंच पर गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहा है। यह स्क्रीनशॉट उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया है। जिसमें वह एक फोटो में मंत्री का हाथ पकड़े और एक राजनीतिक पार्टी का गमछा पहने दिख रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी मंत्री के संपर्क में एक पार्षद के जरिए आया है। (MD drug smuggling case)

क्राइम ब्रांच ने शनिवार को किया था गिरफ्तार

 मंत्री के साथ शाहरुख की वायरल फोटो
बता दें कि शनिवार को क्राइम ब्रांच ने आशु उर्फ शाहरुख और उसके साथी सैफुद्दीन को 15 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वो क्लब, होटल और यहां तक कि जिम में भी नशे की सप्लाई करते थे। ग्राहक अधिकतर युवा और छात्र होते थे। काइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार यह एक संगठित रैकेट है जिसमें कई और लोग शामिल हैं, जो पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। इस मामले की जांच जारी है।

आरोपियों ने बताए जिम और लाउंज के नाम

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक जिम और लाउंज के नाम पुलिस को बताए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लब, पार्टियों में एमडी पाउडर की सप्लाई करते थे साथ ही लड़कियों को नशा कराकर उनका शोषण करते थे। मामले में गिरफ्तार आरोपी सैफुद्दीन काइम ब्रांच के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहा था।
पकड़े गए आरोपी शाहरुख और सैफुद्दीन

Hindi News / Bhopal / ड्रग तस्कर के साथ MP के दिग्गज मंत्री की फोटो वायरल, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो