scriptबर्थ-डे पर बुलाकर टीआई ने खिलाई थी गोली, अब खुला राज… | mp news allegation on Ti rajkumar For Rape of female acquaintance | Patrika News
भोपाल

बर्थ-डे पर बुलाकर टीआई ने खिलाई थी गोली, अब खुला राज…

MP NEWS: बेहोश कर रेप करने के बाद होटल संचालिका से शादी का वादा कर टीआई ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से मुकरा…।

भोपालApr 02, 2025 / 05:02 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टीआई के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। टीआई का नाम राजकुमार कुंसारिया है जो कि पूर्व में भोपाल के अयोध्यानगर में पदस्थ थे और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ हैं। पीड़ित महिला होटल संचालिका है जिसका आरोप है कि टीआई राजकुमार कुंसारिया ने गोलियां खिलाकर उसे बेसुध कर उसके साथ गंदा काम किया।

थकान मिटाने वाली गोली खिलाकर..

होटल संचालिका महिला ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया है टीआई राजकुमार कुंसारिया से उसकी पहले से जान पहचान थी। साल में 2019 टीआई ने थकान मिटाने वाली गोली कहकर उसे नशे की गोली खिलाई और बेसुध होने पर उसके साथ गंदा काम किया था। होश में आने के बाद जब उसने विरोध किया तो राजकुमार ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया और फिर करीब 4 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

यह भी पढ़ें

स्कूल वैन पर हमले का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, चीखते बिलखते रहे बच्चे



शादी से मुकरा तो की शिकायत

पीड़िता के मुताबिक आरोपी टीआई राजकुमार से जब उसने मार्च 2023 में शादी के लिए कहा तो राजकुमार ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की थी जिस पर अब महिला थाने में टीआई राजकुमार कुंसारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि करीब एक साल पहले टीआई राजकुमार कुंसारिया की शिकायत पर भी एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तब टीआई ने कहा था कि महिला ने उनसे 3 लाख रुपए ऐंठे थे, लेकिन अब उन पर ही एफआईआर हो गई।

Hindi News / Bhopal / बर्थ-डे पर बुलाकर टीआई ने खिलाई थी गोली, अब खुला राज…

ट्रेंडिंग वीडियो