थकान मिटाने वाली गोली खिलाकर..
होटल संचालिका महिला ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया है टीआई राजकुमार कुंसारिया से उसकी पहले से जान पहचान थी। साल में 2019 टीआई ने थकान मिटाने वाली गोली कहकर उसे नशे की गोली खिलाई और बेसुध होने पर उसके साथ गंदा काम किया था। होश में आने के बाद जब उसने विरोध किया तो राजकुमार ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया और फिर करीब 4 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
शादी से मुकरा तो की शिकायत
पीड़िता के मुताबिक आरोपी टीआई राजकुमार से जब उसने मार्च 2023 में शादी के लिए कहा तो राजकुमार ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की थी जिस पर अब महिला थाने में टीआई राजकुमार कुंसारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि करीब एक साल पहले टीआई राजकुमार कुंसारिया की शिकायत पर भी एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तब टीआई ने कहा था कि महिला ने उनसे 3 लाख रुपए ऐंठे थे, लेकिन अब उन पर ही एफआईआर हो गई।