scriptहटेगा अतिक्रमण, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे, उच्च स्तरीय बैठक में फैसला | mp news, Encroachment will be removed, electricity poles and transformers will also be removed high level meeting | Patrika News
भोपाल

हटेगा अतिक्रमण, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे, उच्च स्तरीय बैठक में फैसला

MP News: राजधानी भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या को लेकर सोमवार को सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की।

भोपालJul 01, 2025 / 07:47 am

Avantika Pandey

MP News Encroachment will be removed

MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: राजधानी भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या को लेकर सोमवार को सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, एडीएम अंकुर मेश्राम, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, नगर निगम, एमपीईबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सांसद ने परिवहन व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में तय किया गया कि ट्रैफिक बाधित कर रहे बिजली पोल और ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे, जिनके कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए एक ’’रॉक कमेटी’’ गठित की गई है।
ये भी पढ़े- Jyotiraditya Scindia का ये वीडियो हो रहा वायरल… दिखा अनोखा अंदाज

ई-रिक्शा कॉलोनियों में चल सकेंगे

पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को आठ दिन में इंजीनियरिंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ट्रैफिक बाधित करने वाले राउंडअबाउट हटाए जाएं और लेट टर्न को आसान बनाया जा सके। ई-रिक्शा के संचालन के लिए शहर को छह जोनों में बांटा गया है। नए प्रस्ताव के अनुसार, ई-रिक्शा कॉलोनियों में चल सकेंगे लेकिन मुय सड़कों पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली और हैदराबाद मॉडल के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने योजना प्रस्तुत की। पुराने और कबाड़ वाहन हटाने के लिए आरटीओ को नीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये वाहन डंपिंग यार्ड में ले जाकर स्क्रैप किए जाएंगे।
ये भी पढ़े- ‘ताजमहल बुरहानपुर में बनने वाला था…’, चर्चा में शेफाली जरीवाला का पुराना इंटरव्यू

16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए

एमपी नगर को नो-व्हीकल ज़ोन बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। यहां से अतिक्रमण हटेगा और पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। अन्य बाजार क्षेत्रों में भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए व्यापारिक संगठनों से भी चर्चा होगी। शहर में 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां बार-बार हादसे हो रहे हैं। सभी विभागों ने ऐसे चौराहों की सूची प्रशासन को दी है और कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है। अन्य प्रस्तावों में पूरे शहर में डिजिटल कैमरे लगाना, केरोसीन चालित वाहनों पर रोक, सड़क किनारे कार बाजार और अवैध पशु बिक्री पर प्रतिबंध, तथा मासिक पार्किंग पास बंद करने जैसे सुझाव शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / हटेगा अतिक्रमण, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे, उच्च स्तरीय बैठक में फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो