ये भी पढ़े-
Jyotiraditya Scindia का ये वीडियो हो रहा वायरल… दिखा अनोखा अंदाज ई-रिक्शा कॉलोनियों में चल सकेंगे
पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को आठ दिन में इंजीनियरिंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ट्रैफिक बाधित करने वाले राउंडअबाउट हटाए जाएं और लेट टर्न को आसान बनाया जा सके। ई-रिक्शा के संचालन के लिए शहर को छह जोनों में बांटा गया है। नए प्रस्ताव के अनुसार, ई-रिक्शा कॉलोनियों में चल सकेंगे लेकिन मुय सड़कों पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली और हैदराबाद मॉडल के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने योजना प्रस्तुत की। पुराने और कबाड़ वाहन हटाने के लिए आरटीओ को नीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये वाहन डंपिंग यार्ड में ले जाकर स्क्रैप किए जाएंगे।
ये भी पढ़े-
‘ताजमहल बुरहानपुर में बनने वाला था…’, चर्चा में शेफाली जरीवाला का पुराना इंटरव्यू 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए
एमपी नगर को नो-व्हीकल ज़ोन बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। यहां से अतिक्रमण हटेगा और पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। अन्य बाजार क्षेत्रों में भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए व्यापारिक संगठनों से भी चर्चा होगी। शहर में 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां बार-बार हादसे हो रहे हैं। सभी विभागों ने ऐसे चौराहों की सूची प्रशासन को दी है और कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है। अन्य प्रस्तावों में पूरे शहर में डिजिटल कैमरे लगाना, केरोसीन चालित वाहनों पर रोक, सड़क किनारे कार बाजार और अवैध पशु बिक्री पर प्रतिबंध, तथा मासिक पार्किंग पास बंद करने जैसे सुझाव शामिल हैं।