शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…
भीख देने वाली और लेने वाली महिला से नाम पता पूछने पर दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। भीख लेने वाली वृद्ध महिला से शासकीय भिक्षु गृह में ले जाने और सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भीख लेने वाली महिला और भीख देने वाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।