scriptभोपाल में भीख देने वाली और लेने वाली महिला पर FIR | mp news FIR against woman who gave and took alms in Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल में भीख देने वाली और लेने वाली महिला पर FIR

mp news: टीटी नगर थाने के पास एक महिला भीख दे रही थी और दूसरी महिला भीख ले रही थी। दोनों के खिलाफ समाजसेवी मोहन सोनी ने शिकायत दर्ज कराई है।

भोपालFeb 14, 2025 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

bhopal

bhopal

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इंदौर की तर्ज पर भीख मांगना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर के टीटी नगर इलाके में भीख देने के मामले में महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा गया और फिर मामला दर्ज किया गया। टीटी नगर थाने के पास एक महिला भीख दे रही थी और दूसरी महिला भीख ले रही थी। दोनों के खिलाफ समाजसेवी मोहन सोनी ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि मोहन सोनी एकता नगर कोहेफिजा ने शिकायत दर्ज कराई कि वे एक समाजसेवी संस्था में सचिव हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने 3 फरवरी को आदेश पारित कर भोपाल में भिक्षावृत्ति को प्रतिबंधित किया था। उक्त आदेश की अवहेलना होने पर मुझे एफआइआर करने के लिए नियुक्त किया है। रंगमहल चौराहे पर टीम के साथ पहुंचा तो एक वृद्ध महिला भीख मांग रही थी। उक्त महिला को एक अन्य महिला भीख में कुछ सिक्के दे रही थी।

यह भी पढ़ें

शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…



भीख देने वाली और लेने वाली महिला से नाम पता पूछने पर दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। भीख लेने वाली वृद्ध महिला से शासकीय भिक्षु गृह में ले जाने और सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भीख लेने वाली महिला और भीख देने वाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में भीख देने वाली और लेने वाली महिला पर FIR

ट्रेंडिंग वीडियो