scriptमहिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Lokayukta team Caught female Patwari Taking Bribe of 10 thousand rupees | Patrika News
भोपाल

महिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

mp news: 18 एकड़ जमीन के सीमांकन के बदले महिला पटवारी ने प्रति एकड़ 2 हजार रूपये के हिसाब से रिश्वत मांगी थी..।

भोपालMay 14, 2025 / 05:59 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां अफसरों की नाक के नीचे एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

रिश्वतखोर महिला पटवारी

बुधवार को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। हुजूर तहसील के पटवारी हलका नंबर 40 में पदस्थ महिला पटवारी सुप्रिया जैन ने जमीन के नामांकन के बदले मुबारकपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम से 36 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। पटवारी सुप्रिया जैन के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी ने भोपाल लोकायुक्त में की थी।
यह भी पढ़ें

एक और पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…


10 हजार रूपये की पहली किश्त लेते पकड़ा

भोपाल लोकायुक्त में शिकायत करते हुए फरियादी मोहम्मद असलम ने बताया कि उसने अपनी 18 एकड़ जमीन के नामांकन के लिए आवेदन दिया था। जमीन का नामांकन करने के बदले पटवारी सुप्रिया जैन ने उससे प्रति एकड़ 2 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की शिकायत सही मिलने पर रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रूपये लेकर फरियादी को रिश्वत देने के लिए भेजा। महिला पटवारी ने रिश्वत देने के लिए फरियादी को अपने निवास हिमांशु टावर लालघाटी पर बुलाया जहां पार्किंग में रिश्वत लेते ही लोकायुक्त ने पटवारी सुप्रिया जैन को रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Bhopal / महिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो