scriptभोपाल में बड़ा हादसा; बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत | mp news Major accident in Bhopal Truck hits bus full of children, 1 dead | Patrika News
भोपाल

भोपाल में बड़ा हादसा; बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत

MP news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें 6 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भोपालJan 10, 2025 / 07:49 pm

Himanshu Singh

bhopal news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भौरी बायपास पर बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है। 108 एबुलेंस की 9 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मध्य प्रदेश में एंबुलेंस 108 का संचालन करने वाली कंपनी के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह ने बताया कि स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च की बस पलट गई है। जिसमें 4 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 108 एंबुलेंस सेवा की 9 गाड़ियों ने तत्काल सूचना मिलते ही प्राथमिक उपचार पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि छात्र बस में सवार होकर आईसर साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी विजिट करने जा रहे थे। इस दौरान छात्रों से भरी ट्रक को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई है।
हादसे में छात्र विनीत साहू की मौत हो गई है। वह बिरसिंहपुर पाली का निवासी है। इसके अलावा कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बड़ा हादसा; बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो