scriptभोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर | mp news new high-speed four-lane will be built between Bhopal and Jabalpur | Patrika News
भोपाल

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर

mp news: भोपाल-जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलेन बनाने की योजना को केन्द्र सरकार ने दी अनुमति…।

भोपालFeb 09, 2025 / 05:04 pm

Shailendra Sharma

Bhopal-Jabalpur high-speed four lane
mp news: मध्यप्रदेश में सड़कों के विस्तार और उनके सुधार में तेजी से काम हो रहा है। नए सरपट हाईवे भी बनाए जा रहे हैं और अब मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहर भोपाल और जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलेन बनाया जाएगा। भोपाल-जबलपुर के बीच बनने वाले नए हाई स्पीड फोरलेन को केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा हाई-स्पीड फोरलेन

बीते दिनों भोपाल में इंडियन रोड कॉफ्रेंस के दौरान ये बात उठी थी कि भोपाल-जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलन बनाया जाए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से इसे लेकर चर्चा की थी जिसके बाद इसे केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत जबलपुर से भोपाल की यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए नए शॉर्टकट रूट की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें

जबलपुर-रायपुर के बीच 6 दिन दौडेगी वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज !


सर्वे शुरू, जल्द तैयार होगा डीपीआर

मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर इसके काम को आगे बढ़ाया जाएगा। भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन बनने से न केवल दोनों शहरो के बीच का सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा बल्कि इसके जरिए व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर

ट्रेंडिंग वीडियो