script‘राहुल गांधी को नादान’ बताने वाले सीनियर लीडर पर गिरेगी गाज! | mp news Senior leader who called Rahul Gandhi 'naive' will be punished | Patrika News
भोपाल

‘राहुल गांधी को नादान’ बताने वाले सीनियर लीडर पर गिरेगी गाज!

MP News: राहुल गांधी को नादान बताने का मामला तूल पकड़ाता ही जा रहा है। कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पर पार्टी आलाकमान बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

भोपालApr 26, 2025 / 05:52 pm

Himanshu Singh

lakshman singh
MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर कांग्रेस सीनियर लीडर लक्ष्मण सिंह पार्टी गाइडलाइन से हटकर बयान दिया था। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया है। राहुल गांधी पर हुई टिप्पणी पर पार्टी के अंदर विरोध स्वर उठे लगे हैं। इधर, पार्टी ने लक्ष्मण सिंह के बयान को अनुशासनहीनता माना है।
दरअसल, कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र सिंह का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लक्ष्मण सिंह लंबे समय तक बीजेपी में रहे वहां की संस्कृति कांग्रेस में लेकर आ गए। बीजेपी में रहने के कारण इस तरह के बयान वह देते रहते हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ बयानबाजी करना बिल्कुल गलत है। उनके बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

क्या बोले थे लक्ष्मण सिंह


लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि राहुल जी के जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया है। लक्ष्मण सिंह ने वाड्रा और राहुल गांधी की सोच-समझकर बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि इन्हीं की नादनियों की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आंतकवादियों से मिले हुए हैं।
यह भी पढ़ें

‘राहुल गांधी नादान हैं…उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए’, कांग्रेस के सीनियर लीडर ने लगाया बड़ा आरोप

पार्टी से निकाना है तो निकाल दें- लक्ष्मण सिंह


सीनियर लीडर लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि मैं सारी बातें कैमरे के सामने बोल रहा हूं। मेरे लिए देश पहले हैं। अगर मुझे पार्टी से निकालना है तो निकाल दें। कांग्रेस के नेता 10 बार सोच-समझकर बोलें, नहीं तो चुनाव में उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सीएम अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंक प्रभावित राज्यों का ऑडिट नहीं होता। वहां की सरकारें नरसंहार करने वालों का सहारा ले रही हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘राहुल गांधी को नादान’ बताने वाले सीनियर लीडर पर गिरेगी गाज!

ट्रेंडिंग वीडियो