ये भी पढें – पीथमपुर में ही जलेगा यूका का जहरीला कचरा! सवालों पर अफसरों का जवाब झांकी के अग्रभाग में कूनो नेशनल पार्क में पुनर्स्थापित चीतों का जोड़ा और पुनर्वास के बाद कूनो में जन्मे नन्हे चीता शावकों को दिखाया गया है। झांकी के मध्यभाग में कूनो कल-कलकर बह रही है। इसके आसपास प्राकृतिक आवास में विचरते हुए हिरण, बंदर व अन्य जीव-जंतुओं को भी दिखाया गया है। प्रदेश की झांकी में यह भी बताने की कोशिश की गई है कि यह स्थान चीतों के लिए सुरक्षित है। झांकी के मध्यभाग के पिछले हिस्से में पेड़ के नीचे चीतामित्र स्थानीय लोगों को चीता संरक्षण के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। अंतिम भाग में वॉच टॉवर से वनकर्मी चीतों की निगरानी करते हुए दिखाई रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में चीतों के पुनर्स्थापन की सफल परियोजना का परिणाम यह है कि यहां अब वयस्क और शावक समेत कुल 24 चीते हैं।
सबसे आगे नन्हे शावक का होगा दीदार
झांकी में मप्र में चीतों के आने और बस जाने की पूरी कहानी की झलक है। श्योपुर जिले में कूनो नदी किनारे राष्ट्रीय अभयारण्य चीतों का नया घर है। यहां चीतों के उचित आहार और प्राकृतिक रहवास साफ दिख रहा है।