scriptmp weather: सावन से पहले ही बाढ़ जैसे हालत, इन जिलों में ‘खतरे’ का अलर्ट जारी, नर्मदा ने बरपाया कहर | mp weather extremely heavy rain red alert issued flood like situation aashadh sawan | Patrika News
भोपाल

mp weather: सावन से पहले ही बाढ़ जैसे हालत, इन जिलों में ‘खतरे’ का अलर्ट जारी, नर्मदा ने बरपाया कहर

mp weather: एमपी में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है जिसके कारण सड़कें बंद करनी पड़ गई है। रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर हैं। (extremely heavy rain)

भोपालJul 05, 2025 / 01:04 pm

Akash Dewani

weather (फोटो सोर्स- patrika.com)

weather (फोटो सोर्स- patrika.com)

mp weather: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मानसून ने अब आफत बढ़ा दी है। आषाढ़ में ही सावन जैसे हालात बन गए हैं। बादलों ने कई इलाकों में कहर बरपाया भोपाल में रुक-रुककर बारिश हुई तो (12.2 mm) आधा इंच पानी गिरा। वहीं, महाकौशल में नर्मदा उफान पर पहुंच गई। गौर नदी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बह गया। नरसिंहपुर में ग्रमीण रास्ते बंद हो गए। लोग फंसे तो एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। (extremely heavy rain)

उफान पर नर्मदा, गौर नदी में बहा सिलेंडरों से भरा ट्रक

मंडला में इमली नाला के पुल पर कार बही। चालक ने कूदकर जान बचाई। बालाघाट में 24 घंटे में 19 मिमी बारिश। एनएच पर दंडई नाला उफना। बालाघाट-नैनपुर मार्ग बंद। छतरपुर में प्रावि सिलगांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से 10 बच्चे बेहोश हो गए। दो गोवंश की मौत। नरसिंहपुर के पास स्टेट हाईवे पर पेड़ गिरा। गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। (extremely heavy rain)
महाकौशल में नर्मदा और सहायक नदियां उफन गई बरेला के पास गौर नदी का जलस्तर बढ़ा तो सलैया गांव के रपटे से सिलेंडरों से लदा ट्रक और भूसा लदा मिनी ट्रक बह गया। मनेरी प्लांट से पनागर का भगवत प्रसाद धनी 525 गैस सिलेंडरों से लदे 12 चक्का ट्रक को लेकर खमरिया पिपरिया जा रहा था। रपटे पर ट्रक खराब हुआ तो चालक छोड़कर चला गया। इसी बीच भूसा लदा मिनी ट्रक लेकर कुडम कमलेश पबले निकला और दोनों ट्रक बह गए। (flood like situation)

इन जिलों में खतरे का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 जुलाई को इन जिलों में अत्यधिक भारी (रेड अलर्ट), अति भारी (ऑरेंज अलर्ट) और भारी बारिश (येलो) का अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश)– सिवनी, मंडला और बालाघाट (red alert)
ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश)- सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी। (orange alert)

येलो अलर्ट ( भारी बारिश)– सिंगरौली, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी। (yellow alert)

इन जिलों में बन सकते है बाढ़ जैसे हालत

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश (eastern mp) के कुछ जिलों और इलाकों में अचानक बाढ़ का खतरा बन सकता है। इसमें दमोह, पन्ना, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर और सीधी जिले शामिल हैं। (flood like situation)

Hindi News / Bhopal / mp weather: सावन से पहले ही बाढ़ जैसे हालत, इन जिलों में ‘खतरे’ का अलर्ट जारी, नर्मदा ने बरपाया कहर

ट्रेंडिंग वीडियो