बारिश की स्थिति
- 1 जून से अब तक 415.3 मिमी, 34.8 मिमी अधिक
- जुलाई में अब तक 259.6 मिमी
- जुलाई में औसत बारिश 367.7 मिमी
आर्द्रता 82 प्रतिशत
बारिश(MP Weather) का क्रम कमजोर पड़ते ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिन में अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा है। आर्द्रता भी 82 प्रतिशत बनी हुई है। सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। साथ ही बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।
अभी बारिश में थोड़ी गिरावट
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि इस समय मानसून ट्रफ ऊपरी हिस्से में है। कोई मजबूत सिस्टम भी नही है, इसलिए बारिश के दौर में कमी आई है। अभी तेज बारिश की संभावना कम है। 24 जुलाई के आसपास से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की उम्मीद है, इसके कारण पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है। अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है।