scriptएमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेगा पानी | mp weather Heavy rain alert in 12 districts of MP, heavy rain will fall | Patrika News
भोपाल

एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेगा पानी

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं तीन-चार दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे सिस्टम से फिर से भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।

भोपालJul 22, 2025 / 10:00 am

Avantika Pandey

mp weather heavy rain alert in mp

mp weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद एक माह तक चले बारिश के क्रम पर लगा विराम देर रात फिर खत्म हो गया। सोमवार की रात शहर में हुई तेज बारिश के बाद लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की। शहर में तीन दिनों से बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। वहीं तीन-चार दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे सिस्टम से फिर से भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश होती रही। सीजन में अब तक 16 इंच से अधिक बारिश हुई जो सामान्य के मुकाबले डेढ़ इंच अधिक है।

बारिश की स्थिति

  • 1 जून से अब तक 415.3 मिमी, 34.8 मिमी अधिक
  • जुलाई में अब तक 259.6 मिमी
  • जुलाई में औसत बारिश 367.7 मिमी

आर्द्रता 82 प्रतिशत

बारिश(MP Weather) का क्रम कमजोर पड़ते ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिन में अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा है। आर्द्रता भी 82 प्रतिशत बनी हुई है। सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। साथ ही बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।

अभी बारिश में थोड़ी गिरावट

मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि इस समय मानसून ट्रफ ऊपरी हिस्से में है। कोई मजबूत सिस्टम भी नही है, इसलिए बारिश के दौर में कमी आई है। अभी तेज बारिश की संभावना कम है। 24 जुलाई के आसपास से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की उम्मीद है, इसके कारण पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है। अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो