scriptएमपी के बड़े अफसर अब नहीं करना चाहते काम, IAS ने सरकार से मांगा रिटायरमेंट | MP's senior IAS Mohammad Suleman applied for VRS | Patrika News
भोपाल

एमपी के बड़े अफसर अब नहीं करना चाहते काम, IAS ने सरकार से मांगा रिटायरमेंट

IAS Mohammad Suleman प्रदेश के सीनियर आईएएस IAS ने सरकार से रिटायरमेंट मांगा है।

भोपालMar 02, 2025 / 09:03 pm

deepak deewan

IAS Mohammad Suleman

IAS Mohammad Suleman

IAS VRS एमपी के बड़े अफसर अब सरकारी सेवा नहीं करना चाहते। प्रदेश के इन सीनियर आईएएस IAS ने सरकार से रिटायरमेंट मांगा है। एमपी के सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने VRS का आवेदन दिया है। वे इस साल जुलाई में रिटायर होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही सेवानिवृत्त होना चाहते हैं।
एमपी के सन 1989 के बैच के आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान ने राज्य सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि VRS मांगा है। इसके लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है। जुलाई 2025 में उन्हें रिटायर होना है लेकिन इससे पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग ली है। आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान की समय पूर्व सेवानिवृत्ति की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
एमपी के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान मोहम्मद सुलेमान ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी। वे बाद में सिवनी, बालाघाट और इंदौर के कलेक्टर रहे। कोरोना महामारी के दौरान मोहम्मद सुलेमान को ACS हेल्थ की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। वह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विश्वस्त अधिकारी माने जाते रहे।
यह भी पढ़ें: शिवराजसिंह चौहान के गढ़ में कांग्रेस की सेंध! केंद्रीय मंत्री की काट के लिए इस नेता पर लगाया दांव

2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभाला तब भी मोहम्मद सुलेमान को अहम दायित्व दिया गया। उनके अनुभव का लाभ उठाने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स के लिए जनवरी 2019 में कमलनाथ उन्हें स्विट्जरलैंड के दौरे पर साथ ले गए।
यह भी पढ़ें: एमपी में फिर बढ़ा वेतन, 2434 रुपए की वृद्धि का आदेश जारी, लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात

आइएएस सुलेमान बेहद विनम्र हैं पर कामकाज में तेज-तर्रार माने जाते हैं। उन्हें शायरी का भी खासा शौक है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े अफसर अब नहीं करना चाहते काम, IAS ने सरकार से मांगा रिटायरमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो