scriptअधिकारी-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 10% तक बढ़ा भत्ता, होगा इतना फायदा | Officers and employees allowance increased by 10 percent, they will benefit so much | Patrika News
भोपाल

अधिकारी-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 10% तक बढ़ा भत्ता, होगा इतना फायदा

MP News : नवरात्रि का त्यौहार अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आई है। इन खुशियों के चलते मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। राज्य सरकार ने उनके वेतन भत्तों में इजाफा कर दिया है।

भोपालApr 05, 2025 / 10:12 am

Avantika Pandey

Officers and employees allowance increased

Officers and employees allowance increased in MP

MP News : नवरात्रि का त्यौहार अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आई है। इन खुशियों के चलते मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। राज्य सरकार ने उनके वेतन भत्तों में इजाफा कर दिया है। इससे उनके वेतन में 5 से 10 प्रतिशत तक का इजाफा होगा। मासिक वाहन भत्ता, दैनिक भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही कर्मचारियों को अनुग्रह राशि का भी फायदा मिलेगा।

दैनिक भत्ता(Daily Allowance)

  • ए श्रेणी: 375, 550 रुपए।
  • बी श्रेणी: 300, 440 रुपए।
  • सी श्रेणीः 225, 330 रुपए।
  • डी श्रेणी: 185, 280 रुपए।
  • ई श्रेणी: 125, 190 रुपए।
  • (दूसरी राशि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के लिए)

गृह भाड़ा भत्ता(House Rent Allowance)

  • 7 लाख या इससे अधिक जनसंख्या के नगरों में निवास पर मूल वेतन का 10%
  • 3 लाख से अधिक पर 7 से कम जनसंख्या वाले नगरों में निवास पर लिए मूल वेतन का 7%
  • 3 लाख से कम जनसंख्या के नगरों में निवास पर मूल वेतन का 5%
अधिकारी-कर्मचारियों की श्रेणियों के हिसाब से सरकार ने हवाई, रेल और बस यात्रा पर भत्ता, मील भत्ता, यात्रा के दौरान ठहरने की पात्रता, तबादला होने पर सामान परिवहन और शासकीय सेवकों को स्थाई यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की है। यह उन्हें वेतन व श्रेणी के हिसाब से मिलेंगे।

अनुग्रह राशि भी बढ़ी

शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके परिवर को वेतनमान में बैंड वेतन एवं बैंड वेतन के योग के छह माह के बराबर अधिकतम 50 हजार रुपए तक अनुग्रह राशि दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 125000 रुपए स्वीकृत की गई है। शासकीय चिकित्सकों को वेतन बैंड में समान वेतन तथा ग्रेड वेतन में नॉन प्रक्टिस एलांउस 25 प्रतिशत था, अब यह 20 प्रतिशत मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / अधिकारी-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 10% तक बढ़ा भत्ता, होगा इतना फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो