दरअसल, अंग्रेजी और गणित में राजधानी
भोपाल के विद्यार्थी कमजोर हैं। कक्षा नौंवी के रिजल्ट से यह बात साबित हुई। परीक्षा में 37 फीसदी विद्यार्थी फेल हो गए। परीक्षा में राजधानी के 10507 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 6669 पास हो पाए। फेल होने वालों की समीक्षा की गई तो गणित और अंग्रेजी कमजोर होने का पता चला। इसे मजबूत करने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है। बेस्ट ऑफ फाइव को खत्म करने की दिशा में ये कदम है।
ये भी पढ़ें:
एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दसवीं में सवा तीन लाख गणित में फेल
बीते साल दसवीं गणित में तीन लाख 20 हजार विद्यार्थी फेल हुए। योजना के चलते इनके पास पास की मार्कशीट है। कक्षा दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत छह में पांच विषय में पास होने पर भी विद्यार्थी को पास होने की मार्कशीट दी गई। इसमें गणित और अंग्रेजी में फेल होने वाले सबसे ज्यादा थे।
नौंवी में रिजल्ट की समीक्षा हो रही है। ब्रिज कोर्स शुरू किए जाएंगे। शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जानी है। गणित और अंग्रेजी पर खास फोकस होगा।- नरेन्द्र अहिरवार, डीईओ भोपाल
अप्रेल से जुलाई तक
कोर्स अप्रेल में कराया जाएगा। इसके अलावा 16 जून से 20 जुलाई तक ट्रेनिंग सरकारी हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में होगी। ट्रेनिंग के लिए शिक्षा विभाग ने रिसोर्स पर्सन तैयार किए हैं।