रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार, पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस के सवाल, भाजपा ने किया पलटवार
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है। ये राजनीति भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन टिकट पर छपे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश देती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो से शुरु हुई है।
Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पनाह लेने वाले आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के छक्के छुड़ाए गए थे, लेकिन अब इसी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। ये राजनीति भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन टिकट पर छपे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश देती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो से शुरु हुई है। फोटो पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार को ‘आपदा में अवसर’ बनाने वाला बताया है। हालांकि, भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसपर प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय रेलवे के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का संदेश और उसपर प्राधनमंत्री की तस्वीर को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘सेना के पराक्रम को अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट के रूप में बेचा जा रहा है। केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए – रेलवे टिकट पर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है। अब तक तो सिर्फ मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। सोचिए…
"सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है"
केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए — रेलवे टिकट पर "ऑपरेशन सिंदूर" का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है।
-रेल के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की तस्वीरें हटाकर अपना चेहरा चमकाना। -COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर, अपना चेहरा छपवाना। -पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगना। -बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाना। -सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाना। -वाकई, आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे!
'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है।
कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन का…
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS, MD (@drhiteshbajpai) May 19, 2025
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की आपत्ति पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि ”ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत होकर ऑपरेशन का समर्थन किया है। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अभियान के नाम को लेकर सवाल उठाए हैं।’
डॉ. वाजपेयी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखे पोस्ट में आगे कहा- ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को धार्मिक प्रतीकात्मकता से जोड़ते हुए आपत्ति जताई है। इसके बावजूद, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है, जिससे स्पष्ट है कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार और सेना के साथ खड़ी है, ऐसा वो कहती है। इसके बावजूद भी अगर कांग्रेस नेता ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार-प्रसार और गौरव से ईर्ष्या करते हैं तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि, उनके नेताओं के मन में क्या अभी भी पकिस्तान के प्रति प्यार जीवित है ??’
रेलवे रिजर्वेशन टिकट लिखा है- ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।’ वहीं, टिकट के निचले हिस्से में बारीक से अक्षरों में लिखा है- ‘पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 12 मई 2025।’
Hindi News / Bhopal / रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार, पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस के सवाल, भाजपा ने किया पलटवार