ये भी पढें – बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत ऐसे समझें प्रोजेक्ट से प्रभावित घर-दुकान
● 153 बंगले-घर-कार्यालय प्रोफेसर कॉलोनी में कलेक्ट्रेट निर्माण में ● 1074 घर-दुकान मेट्रों की दो लाइन में प्रभावित हो रहे हैं
● 610 घर-दुकान सुभाष नगर थर्ड लेग में मोती नगर से जुड़े घर- दुकान प्रभावित हो रहे हैं ● 700 मकान-दुकान विकसित हुए 09 हेक्टेयर जमीन पर हाउसिंग बोर्ड व एम्स की जमीन पर 116 प्लॉट तय किए थे।
● 70 मकान-दुकान रोड चौड़ीकरण में तोड़े जा रहे हैं। फाटक रोड संत नगर के लिए। ● 600 मकान-दुकान रत्नागिरी से बायपास के बीच में आ रहे हैं। करीब 46 हेक्टेयर में बड़े मकान-दुकान है। इनका विस्थापन किया जाएगा।
● 300 मकान-दुकान अवधपुरी रोड चौड़ीकरण के लिए हटाए। ● 750 मकान-दुकान कोलार सिक्सलेन के लिए हटाए थे।
अतिरिक्त निर्माण महंगा पड़ेगा
प्रोजेक्ट में 70 फीसदी सरकारी जमीन पर काबिज है। प्रशासनिक रेकॉर्ड में जमीन सरकारी है और इसलिए प्रोजेक्ट को यहां फिजिबल बताया। अब जमीन पर स्लम क्षेत्र व दुकानें बनी है तो इन्हें हटाने की कवायद की जा रही है।