राजधानी
भोपाल में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में कार्यक्रम देखने के लिए विद्यार्थियों सहित मंत्री और अधिकारी जमा हुआ। प्रदेश से चार बच्चों का कार्यक्रम के चयन हुआ था। 10वीं-12वीं परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट को परीक्षा तनाव से राहत देने और सफलता के तरीके बताते के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)ने छात्रों से चर्चा की। प्रदेश के 18 लाख 27 हजार स्टूडेंट, टीचर्स और पेरेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया। राजधानी के पचास से ज्यादा स्कूलों में यह प्रसारण देखा गया।
भानपुर स्कूल से चुनी गई थी बच्ची, यहां भी प्रसारण
राजधानी के हाई स्कूल से एक छात्रा मुस्कान मालवीय का चुनाव परीक्षा पर चर्चा के लिए हुआ था। इस स्कूल में भी प्रसारण देखा गया। स्कूल प्राचार्य जुल्फेकार अली ने बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे थे। बच्ची की दस दिन पहले दिल्ली में कार्यक्रम के स्क्रीङ्क्षनग हुई थी।
स्टूडेंट ने कहा
बल्लेबाज का फोकस गेंद पर होता है वैसा स्टूडेंट का फोकस पढ़ाई पर हो। पीएम की इस बात से काफी सीख मिली। स्टूडेंट ने कहा कि प्रसारण में कई सेलीब्रिटी के टिप्स भी अच्छे रहे।
पीएम मोदी ने प्रांशु को दिया जीत का मंत्र (PM Modi Gave Jeet Ka Mantra)
जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर से चयनित विद्यार्थियों ने सीधा संवाद किया। इसमें जबलपुर मॉडल स्कूल की कक्षा 11वीं के छात्र प्रांशु साहू शामिल हुए। प्रांशु: परीक्षा नजदीक आते ही तैयारी का दबाव बढ़ता है। सभी कोर्स को लेकर तनाव बढ़ता है। इससे कैसे निपटकर समय का प्रबंधन किया जाए। मोदी: ‘वन स्टोन वन्स टाइम’ एक मूलमंत्र है। परीक्षा का कोर्स अगर पहाड़ जैसा है तो एक समय में एक पत्थर खिसकाएं, पूरा पहाड़ हटाने में अपनी ताकत को जाया नहीं करें। एक-एक पत्थर को खिसकाकर पहाड़ दूसरे किनारे पर कर सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक फव्वारे की ओर इशारा कर कहा, इसकी गिरती बूंदों की आवाज और फुहार को सुनो और उसमें सुकून तलाशो। परीक्षा जरूरी है, लेकिन यह आपकी जिंदगी का एक पन्ना है, पूरी जिंदगी नहीं है।