पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड-2024 के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 30 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। सम्मान समारोह समन्वय भवन में हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री प्रहलाद पटेल और डीजीपी कैलाश मकवाना हैं। इसके अलावा भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, एसपी देहात प्रमोद सिन्हा सहित समस्त डीसीपी, एडीसीपी शामिल हो रहे हैं। पत्रिका समूह पुलिस जज्बा अवार्ड 2024 से सम्मानित करते हुए गौरव महसूस कर रहा है।
patrika bhopal facebookpatrika madhya pradesh facebook पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड 2024
(जज्बा संगठित अपराध से जंग का, जज्बा साइबर फ्रॉड से लड़ने का, जज्बा ट्रैफिक प्रबंधन का, जज्बा अनुशासन का, जज्बा अन्वेषण का, जज्बा साहस का…। )
इन्वेस्टिगेटिव श्रेणी-प्रथम पुरस्कार-निरीक्षक जयहिंद शर्मा
भोपाल शहर के कोचिंग हब एमपी नगर इलाके में बाहर से आए छात्र-छात्राओं को नशे का शिकार बनाने वाले आरोपियों की पहचान करने अभियान चलाया। चाय सुट्टा बार और हुक्का पिलाने वाले अवैध ठिकानों का पता कर आरोपियों के खिलाफ दबिश दी। स्मैक गांजा सप्लायर के नेटवर्क को ध्वस्त किया।
द्वितीय सहायक निरीक्षक आरबी शर्मा
रातीबड़ टीटी नगर कमला नगर सहित आसपास के इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातों में आरोपियों का पता लगाया। मुखबिर तंत्र की मदद से लूट डकैती जैसे अपराध कर चुके आरोपियों को गिरफ्तार करवाया। इससे कई बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ। सोने चांदी के जेवर के साथ ही टू व्हीलर और फोर व्हीलर सहित लाखों का माल जब्त हुआ।
तृतीय सहायक निरीक्षक इरशाद अंसारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेपाल की बर्फी के नाम से बेची जा रही विशेष प्रकार की चरस के रैकेट का भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों को 36 किलो नेपाली चरस के साथ गिरफ्तार किया। 55 से अधिक मामलों में फरार आरोपियों को भोपाल जयपुर सहित अन्य शहरों से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(साहसिक श्रेणी)
प्रथम प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के लिए काम करने वाले लोकल एजेंटो के नेटवर्क का तोड़ा। आरोपियों से एमडी पाउडर एवं इसके निर्माण से जुड़ी सामग्री भारी मात्रा में बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय आरक्षक महावीर बघेल
शहर के बीचों-बीच रचना टावर के पास व्यापारी को कट्टा अड़ाकर 11 लाख रुपए की लूट के खुलासे में अहम भूमिका निभाई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश मेरठ के संवेदनशील इलाकों में कार्रवाई की और पत्थर बाजी के बावजूद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
तृतीय प्रधान आरक्षक मेघ खत्री
3 नवंबर को ड्यूटी पर जा रही एक महिला ने छोटा तालाब में खुदकुशी करने के इरादे से छलांग लगा दी। महिला को डूबता देख वहां से गुजर रहे प्रधान आरक्षक मेघ खत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और जान पर खेलकर महिला को डूबने से बचाया।
(अनुशासन श्रेणी)
प्रथम निरीक्षक निरूपा पांडे
पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड दिसंबर 2024 शहर पुलिस- अनुशासन श्रेणी – प्रथम पुरस्कार- निरीक्षक निरूपा पांडे-
कमला नगर थाना प्रभारी रहते हुए महिलाओं की सुरक्षा एवं क्षेत्र के असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। लोगों को अपराध के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूक किया। अनुशासन में रहकर कानून की सहायता करने सामाजिक चेतना का संचार किया।
द्वितीय निरीक्षक सरस्वती तिवारी
अपराध शाखा में पदस्थापना के साथ मैदानी आपराधिक प्रकरणों में कर्मचारियों की सहायता करने एवं कार्यालय अनुशासन का बेहतरीन पालन कर उदाहरण प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तृतीय प्रधान आरक्षक असलम
भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत पुलिस विभाग एवं समाज के सहयोग से चलाए जाने वाले आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम सेमिनार में समर्पण भावना से साथी कर्मचारियों को आत्म संवर्धन क्षमता विकास के तौर तरीके समझाए।
(यातायात प्रबंधन श्रेणी)
प्रथम सूबेदार विवेक गौर
शहर की कानून व्यवस्था के साथ शहर की यातायात व्यवस्था संभालना भी एक चुनौती पूर्ण कार्य है। सीमित संसाधनों एवं सीमित समय के साथ वीआईपी मूवमेंट के लिए शहर के रास्तों को क्लियर करना पॉइंट निश्चित करना ट्रैफिक डायवर्जन बनाने जैसे काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह परिहार
शहर के भीड़भाड़ वाले आयोजन स्थलों पर कर्मचारियों के साथ वाहन पार्किंग एंट्री एग्जिट प्वाइंट क्लियर करने सहित ट्रैफिक जाम से निपटने के इंतजाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।
तृतीय प्रधान आरक्षक कमल केरकेट्टा
तेज रफ्तार वाहनों को रोक कर सड़क दुर्घटना के गंभीर खतरों से वाहन चालकों को अवगत कराना, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के सेमिनार में हिस्सा लेकर यातायात प्रबंधन के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(साइबर क्राइम श्रेणी)
प्रथम सहायक निरीक्षक देवेंद्र साहू
सोशल मीडिया पर भोपाल पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महंगे मोबाइल और महंगी सामग्री सस्ते दामों पर बेचने के लुभावने वायदे करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। सोशल मीडिया के जरिए लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठगों के फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा कर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय सहायक निरीक्षक अंकित नायक
सीबीआई के फर्जी नोटिस के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की। डिजिटल अरेस्ट में फंसे शहर के कई संभ्रांत परिवारों की मौके पर पहुंचकर सहायता की। डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तृतीय प्रधान आरक्षक अभिषेक सिंह
पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोन 4 के निर्देशन में आरोपियों की मोबाइल टावर लोकेशन निकालना, आरोपियों की मोबाइल पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड तैयार करने सहित गुम इंसानों की तलाश मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल श्रेणी)
प्रथम निरीक्षक जितेंद्र गढ़वाल
थाना ऐशबाग प्रभारी रहते हुए क्षेत्र के कुख्यात आरोपियों के खिलाफ मुहिम चलाई। जुबेर मौलाना शरीफ बच्चा आमिर मुर्गी जैसे कुख्यात बदमाशों और उनके सहयोगियों की धर पकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपियों का भय का माहौल खत्म किया।
द्वितीय सहायक निरीक्षक शिवभानु सिंह
उत्तर प्रदेश बिहार नेपाल के कुख्यात आरोपियों के सहयोग से नकली नोट बनाने और बेचने वाले गिरोह का पता चलाया। नकली नोट के प्रकरण में आठ आरोपी गिरफ्तार किए। बेहतर अनुसंधान कर आरोपियों को जेल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तृतीय निरीक्षक अवधेश सिंह
नकली दस्तावेज और फिक्स डिपाजिट बनाकर इसका दुरुपयोग करने वाले आरोपियों के खिलाफ बेहतर अनुसंधान किया। शिकायतकर्ता बीज प्रमाणीकरण अधिकारी प्रधान कार्यालय भोपाल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा शासकीय राशि का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर आपस में बांट लेने जैसे संगीन अपराध की विवेचना की एवं आरोपियों की गिरफ्तारी योग्य साक्ष्य तैयार किया।
(इन्वेस्टिगेटिव श्रेणी)
प्रथम निरीक्षक वीरेंद्र सेन
पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड दिसंबर 2024 देहात पुलिस-इन्वेस्टिगेटिव श्रेणी- प्रथम पुरस्कार- निरीक्षक वीरेंद्र सेन- थाना प्रभारी बिलखिरिया रहते हुए बाईपास इलाके से एक अज्ञात शव बरामद किया। मौके पर किसी भी प्रकार के साक्ष्य मौजूद नहीं थे। जांच की कड़ियां जोड़ते हुए हत्या का खुलासा कर मृतक के परिजनों से संपर्क किया। आरोपी की गिरफ्तारी करने से लेकर जेल पहुंचाने तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय उप निरीक्षक साहब सिंह इवने
गैस एजेंसी संचालक और उनकी पत्नी पर अज्ञात आरोपियों ने लूटपाट की नीयत से जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एजेंसी संचालक की पत्नी की मृत्यु हो गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बारीक जांच कर साक्ष्य तैयार किए और छह आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तृतीय उप निरीक्षक रीना सूर्यवंशी
ईटखेड़ी और इससे सटे देहात के क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले घृणित अपराधों में जांच अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कई अपराध होने से पहले ही जागरूकता के आधार पर रोकने में सफलता हासिल की।
(साहसिक श्रेणी)
प्रथम निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुलस्ते
बैरसिया में थाना प्रभारी की तैनाती के दौरान कुख्यात आरोपी गब्बर गुर्जर और उसके साथियों द्वारा अवैध वसूली एवं बाल अपराध जैसे घृणित कृत्य किए जा रहे थे। इनाम घोषित होने के बाद आरोपी अपनी गैंग के साथ छिप गया था। आरोपियों की संपूर्ण गैंग की गिरफ्तारी करने में सूझबूझ का परिचय दिया। द्वितीय निरीक्षक रामबाबू चौधरी
थाना प्रभारी सूखी सेवनिया रहते हुए बैरसिया के पॉक्सो से जुड़े मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं परिजनों को भयमुक्त किया।
तृतीय आरक्षक विनोद गुर्जर
नजीराबाद के 1 अपराध में शामिल कुख्यात आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे। आमने-सामने की मुठभेड़ होने की स्थिति में भी साहस का परिचय दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की।
(अनुशासन श्रेणी)
प्रथम सहायक निरीक्षक रोहित नागर
थाना प्रभारी परवलिया रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान मूवमेंट करने और कानून व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी ऑर्डर लागू करने में पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन का परिचय देकर एक अलग पहचान बनाई।
द्वितीय प्रधान आरक्षक मुश्ताक अहमद
पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहात में पद स्थापना के दौरान साइबर इन्वेस्टिगेशन और साइबर जागरूकता के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी का परिचय दिया।
तृतीय आरक्षक मधुर चतुर्वेदी
एसपी कार्यालय में पोस्टिंग के दौरान प्रतिदिन वर्दी में कार्यालय आना समय पर विभागीय कार्य निष्पादित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
(यातायात प्रबंधन श्रेणी)
प्रथम निरीक्षक श्याम किशोर झरवडे
रिजर्व इंस्पेक्टर होते हुए देहात क्षेत्र में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम जैसे इज़्तिमा दूज मेला सहित अन्य आयोजनों पर बड़े ट्रैफिक डायवर्जन प्लान करना। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रेफिक डायवर्सन को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्वितीय आरक्षक शिल्पा सिंह
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित उप पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में स्थापना के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट में बेहतर भूमिका निभाई। समय सीमा में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाकर लागू करने में सहायता दी।
तृतीय आरक्षक अनिल दांगी
रक्षित कार्यालय देहात में पदस्थापना के दौरान विशेष आयोजन प्रयोजन के दौरान कम समय में लागू होने वाली ट्रैफिक डायवर्जन एवं वीआईपी मूवमेंट को सुरक्षित तरीके से संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।