script25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करेंगे पीएम मोदी, 11 जिलों को मिलेगा फायदा | PM Modi visit MP on 25 December will lay foundation of Ken Betwa river linking project | Patrika News
भोपाल

25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करेंगे पीएम मोदी, 11 जिलों को मिलेगा फायदा

PM Modi in MP: 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे वे यहां छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखने आ रहे हैं…

भोपालDec 13, 2024 / 07:52 am

Sanjana Kumar

PM Modi
PM Modi In MP: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश उनका देखा सपना साकार करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखेंगे। इससे मप्रयूपी के जिलों में पानी आएगा, समृद्धि बढ़ेगी। मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की सौगात देंगे।
इससे गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, मुरैना जैसे 11 जिलों में जल संकट दूर होगा। इस बीच मीडिया से गुरुवार को बातचीत करते सीएम और भाजपाध्यक्ष। सत्ता-संगठन ने सरकार के एक वर्ष के काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिह्रश्वटी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।

रातापानी रिजर्व का लोकार्पण आज

सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व रातापानी का शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे। आयोजन सुबह 10.30 बजे गोल जोड़ पर झिरी गांव में होगा। यह रिजर्व के कोर क्षेत्र में है। सीएम ‘एक विरासत से विकास की अनूठी दौड़’ बाइक जागरूकता रैली को झंडी दिखाएंगे।

Hindi News / Bhopal / 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करेंगे पीएम मोदी, 11 जिलों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो