scriptएमपी के स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चियों का शोषण, PMO ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट | PMO seeks report on exploitation of girls in MP school | Patrika News
भोपाल

एमपी के स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चियों का शोषण, PMO ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

PMO News- मध्यप्रदेश के एक स्कूल में कई छोटी बच्चियों के शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

भोपालJul 02, 2025 / 04:19 pm

deepak deewan

PMO seeks report on exploitation of girls in MP school

PMO seeks report on exploitation of girls in MP school- image x

PMO News- मध्यप्रदेश के एक स्कूल में कई छोटी बच्चियों के शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल की करीब दो दर्जन बच्चियों के परिजनों ने इसकी शिकायत करते हुए टीचर्स पर संगीन इल्जाम लगाए थे। परिजनों ने कहा था कि बच्चियों से स्कूल में अश्लील बातें की जाती हैं। इतना ही नहीं, उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा जाता है और मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाता है। परिजनों की शिकायत की एसडीएम से जांच कराई गई तो बच्चियों के साथ शोषण की बात सही निकली। एसडीएम ने स्कूल के दो टीचर्स को मनोरोगी बताते हुए उन्हें सीधे बर्खास्त करने की अनुशंसा की। टीचर्स पर कार्रवाई नहीं होने पर पीएमओ PMO ने राज्य सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
प्रदेश के इंदौर के एक सरकारी स्कूल में यह वारदात हुई। यहां चौथी क्लास की छात्राओं का शोषण किया गया। स्कूल के टीचर्स ने ही उनका मानसिक उत्पीड़न किया। पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत करते हुए पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की। महिला थाना और एसपी तक शिकायत पहुंचाई तब भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक शिकायत भेजी गई।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़ें

पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

छात्राओं के परिजनों के मुताबिक स्कूल के टीचर्स छोटी उम्र की छात्राओं से अश्लील बातें करते हैं। क्लास में उनके साथ बर्बरता से मारपीट करते हैं और मानसिक तौर पर भी उत्पीड़न करते हैं। 23 छात्राओं के परिजनों ने इसकी बाकायदा शिकायत करते हुए टीचरों पर इल्जाम लगाए थे। इसपर अपर कलेक्टर ने महिला एसडीएम को जांच सौंपी जिसमें टीचर्स पर लगे आरोप सही पाए गए।
एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों आरोपी टीचर्स को मानसिक रूप से विकृत बताया। दोनों को तुरंत बर्खास्त करने की अनुशंसा भी की। एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि दोनों टीचर स्कूल की छात्राओं से अनुचित व्यवहार करते थे, वे अपने पद की गरिमा भी भूल गए। जांच ​रिपोर्ट में दोनों टीचर्स को बाउंडओवर करने की भी बात कही गई।

PMO ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा

इतने गंभीर आरोपों के बाद भी टीचर्स पर कार्रवाई नहीं होने पर एक RTI एक्टिविस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को शिकायत भेजी। PMO ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मई 2019 में मामले की शिकायत खुडै़ल पुलिस थाना, इंदौर महिला थाना और पुलिस अधीक्षक को की थी। टीचर्स की गंदी हरकतों का ब्यौरा सबूतों के साथ दिया गया था। दोनों टीचर छात्राओं से भद्दी बातें करते थे, बाल खींचते और चांटे मारते थे। तत्कालीन एसडीएम ने जांच के बाद आरोपी टीचर्स को बर्खास्त करने की अनुशंसा की लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दोनों आरोपियों से 1-1 लाख रुपए का बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।
इसके बाद भी दोनों टीचर्स की गंदी हरकतें और बढ़ गईं। तब मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ में की गई। अभिभावकों के अधिवक्ता केके कुन्हारे ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मध्यप्रदेश सरकार के सीएम हेल्पलाइन के डायरेक्टर संदीप अस्थाना को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चियों का शोषण, PMO ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो