ये भी पढ़ें-
4 दिन बाद पुलिस मिल सका मंत्री विजय शाह का विवादित वीडियो, विधायक उषा ठाकुर समेत इन लोगों के होंगे बयान यह मिला जवाब
इंदौर देहात डीआइजी निमिष अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक एफआइआर में संशोधन किया गया है। मामले(Vijay Shah Controversial Statement) की जांच भी चल रही है। पत्रिका ने उनसे पूछा कि क्या मंत्री को नोटिस दिया गया तो उन्होंने कहा कि जांच में क्या हो रहा है ये हम नहीं बता सकते। उधर, मंत्री विजय शाह अंतिम बार वे 14 मई को हरसूद के निकट सुरवाड़िया गांव में देखे गए थे। शाम को खंडवा पहुंचे। तब से उनका पता नहीं चला है।
मंत्रियों पर हो एक्शन, नहीं तो प्रदर्शन
सरकार को चाहिए कि बदजुबान मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जाए। एक्शन नहीं होता है तो हम सड़कों पर उतरेंगे। यह बात रिटायर सैन्य अफसरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इनमें सेवानिवृत्त मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर कमांडर अरुण पांडे, कैप्टन सोढ़ी, सूबेदार मेजर वायडी सिंघा, सूबेदार मेजर खान, पूर्व वायु सेना अधिकारी रमेश यादव, ए. पांडे शामिल हैं। मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के आपत्तिजनक बयान को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने उज्जैन में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेसियों के साथ सेना अध्यक्षों को सलामी दी। इंदौर में कांग्रेसियों ने पीएम के पोस्टर पर मुंह परताला लगातार, आंखों पर पट्टी बांध प्रदर्शन किया।
तो सेना पकड़ लाएगी: सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर लापता विजय शाह(Vijay Shah Controversial Statement) को नहीं पकड़ पा रही तो ये काम सेना को दिया जाए, वो इसे बखूबी कर देगी। मुख्यमंत्री को पता होगा कि उनके मंत्री कहां हैं, लेकिन अपरोक्ष तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। सिंघार ने कहा कि चाहे विजय शाह हों या उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा दोनों ने महिला और सेना का अपमान किया है, लेकिन भाजपा नेतृत्व चुप है। भाजपा को अपने नेताओं पर लगाम कसनी चाहिए। लगाम नहीं कस पा रहे तो उनकी ट्रेनिंग कराएं, ताकि उनके मुंह से ऐसे बयान दोबारा न निकलें। भाजपा छोटे कार्यकर्ताओंपर ही कार्रवाई करती है। ये भी पढ़े –
और बढ़ीं विजय शाह की मुश्किलें, मंत्री पर एक और परिवाद दर्ज, 26 को होगी सुनवाई बिहार की कोर्ट में परिवाद दायर
बिहार के मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मंत्री शाह के खिलाफ स्थानीय निवासी मो. मोजाहिद ताहिर ने परिवाद दर्ज कराया गया है।सुनवाई 26 मई को होगी।
असम में शिकायत
विजय शाह(Vijay Shah Controversial Statement) के खिलाफ कांग्रेस की असम इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के नागरिक एवं सामाजिक संपर्क प्रकोष्ठ ने दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
रतलाम में भी विरोध
शहर महिला कांग्रेस ने अलकापुरी में भारत माता की प्रतिमा के सामने मंत्री विजय शाह के फोटो को चूड़ियां भेंट कीं तो शहीद चौक पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान का विरोध जताया।